Advertisment

तापसी पन्नू के दमदार रोल

author-image
By Richa Mishra
तापसी पन्नू के दमदार रोल
New Update

तापसी पन्नू 1 अगस्त 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही है. डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्मों में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस देकर फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई. आइये आज तापसी के बर्थडे पर देखते है उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जो दर्शकों के दिलों पर अभी भी राज करती है. 

पिंक (Pink, 2016)
‘पिंक’ फिल्म में तापसी पन्नू एक मीनल नाम की एक लड़की का किरदार निभाती हुई नज़र आई,  इस फिल्म में तापसी राजनेता के खिलाफ लड़ती हुइ दिखाई दी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी भी मुख्य किरदार निभाती हुए नज़र आए.

बदला (Badla, 2019) 
तापसी ने थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. फिल्म एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें तापसी ने एक युवा व्यवसायी का किरदार निभाती है.

‘गेम ओवर’ (Game Over, 2019)
तापसी पन्नू फिल्म 'गेम ओवर' में एक वीडियो गेम डिजाइनर का किरदार निभाती नजर आई. यह एक साइकॉलिजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में तापसी के साथ विनोदिनी वैद्यनाथन भी नज़र आते है.

‘थप्पड़’ (Thappad, 2020) 
‘थप्पड़’ एक पारिवारिक ड्रामा थी. जिसमें तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म एक विवाहित महिला की कहानी बताती है. जो एक थप्पड़ के कारण अपनी शादी से बाहर निकलने का फैसला करती है. थप्पड़ एक प्रभावशाली कहानी के साथ आया था और तापसी का प्रदर्शन लाखों दिलों को छूने में कामयाब रहा था.

‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dillruba, 2021)
'हसीन दिलरुबा' में तापसी और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है. मर्डर मिस्ट्री में, पन्नू ने एक नवविवाहित महिला रानी कश्यप की भूमिका निभाई, जो अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध है. फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है और इसमें हर्षवर्धन राणे भी हैं.

तापसी पन्नू हाल ही में फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में नज़र आई. उनकी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म 'दोबारा' में तापसी के साथ सुनील खेतरपाल और पावेल गुलाटी हैं.

#bollywood news in hindi #Taapsee Pannu #latest news in hindi #Taapsee Pannu birthday
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe