Tabu ने Bholaa के सेट से Ajay Devgn के साथ शेयर की नई तस्वीर
| 27-08-2022 3:07 PM 50

अजय देवगन (Ajay Devgn) बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) में नजर आने वाले है फिल्म 'भोला' में एक बार फिर उनके साथ तब्बू (Tabu) नजर आने वाली हैं. वहीं अजय और तब्बू ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अब तब्बू ने 'भोला' के सेट से एक नई फोटो शेयर की है.
तब्बू ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें अजय किसी चीज की तरफ इशारा कर रहे हैं और दोनों ऊपर की तरफ देख रहे हैं. पोस्ट के साथ तब्बू ने एक बेहतरीन कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि देखो! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी की है.

आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू ने 'विजयपथ', 'हकीकत', 'तक्षक', 'दृश्यम', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.