/mayapuri/media/post_banners/b2233e4a83f9255272759af2fbf2888b3ae7df55f17201c45d8cdf6506a1cb1c.jpg)
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'लाइगर' (Liger) को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय ने बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर कहा था कि ''हमें कौन रोकेगा, हम देखेंगे.'' विजय के इस बयान मुंबई में गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी डायरेक्टर मनोज देसाई ( Manoj Desai) ने अपत्ति जताई थी. इस विवाद के बाद अब विजय देवरकोंडा ने थिएटर मालिक मनोज देसाई से बात की है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
थिएटर मालिक ने विजय से मांगी मांफी
#Liger :#VijayDeverakonda met Mumbai Exhibitor #ManojDesai and expressed regret about his recent comments about the Boycott/OTT Issues (which are allegedly taken out of context). He will be promoting Liger in Dubai tomorrow at #AsiaCup (Courtesy - Filmi Fever) pic.twitter.com/Xa78C1lBEf
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) August 28, 2022
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में, विजय देवरकोंडा और मनोज देसाई एक साथ पोज़ देते हुए नजर आए. इस तस्वीर को आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने ट्विटर पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए आंध्र बॉक्स ऑफिस ने लिखा, "विजय देवरकोंडा ने मुंबई के प्रदर्शक मनोज देसाई से मुलाकात की है. इस दौरान विजय ने अपने बयान पर खेद जताया है. वह दुबई में एशिया कप के दौरान फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करेंगे".
Manoj Desai was all praise for #VijayDevarakonda, stating, “He is a really very nice guy, down to earth, I will keep loving him always. He has got a bright future and I promise hereby, I will take all his pictures. I wish him all the best”@TheDeverakonda pic.twitter.com/QHYat52A2g
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) August 28, 2022