प्रियंका चोपड़ा आज यानी 18 जुलाई 2022 को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.एक्ट्रेस भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन अक्सर अपने देसी अंदाज दिखाकर फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका के लिए ये बर्थडे बेहद ही खास होने वाला हैं क्योंकि इस साल वह सरोगेसी के जरिए पहली बार मां बनी हैं. ऐसे में आज बर्थडे के खास मौके पर हम प्रियंका चोपड़ा की उन दमदार फिल्मों की बात करेंगे जिसने हमारे दिलों को छुआ.
1- एतराज (2004)
फिल्म 'एतराज' प्रियंका की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने नेगेटिव किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म 'एतराज' में प्रियंका को उनके किरदार के लिए काफी तारीफ भी मिली थी.इस फिल्म में प्रियंका के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
2- फैशन (2008)
फिल्म 'फैशन' प्रियंका चोपड़ा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में प्रियंका चोपड़ा ने मेघना माथुर नाम की मॉडल का किरदार निभाया था, जो एक छोटे शहर से आती है. फिल्म के जरिए लोगों को प्रियंका का एक अलग अवतार देखने को मिला था. प्रियंका के अलावा फिल्म ‘फैशन’ में कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
3- सात खून माफ, (2011)
विशाल भारद्वाज की इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म '7 खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा एक खतरनाक किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका ने सुजाना की भूमिका निभाई थी जोकि एक ग्रे शेड कैरेक्टर से प्रेरित था. फिल्म '7 खून माफ़' बेशक बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर पाई हो, लेकिन इस डार्क कॉमेडी फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. फिल्म 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा ने 6 शादियां की थी जिसमें प्रियंका अपने पतियों को शादी के बाद रास्ते से हटाने का काम करती हैं.
4- बर्फी, (2012)
फिल्ममेकर अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ में प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिज्म पीड़ित लड़की का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'बर्फी' में 'झिलमिल' का किरदार निभाया था. इसके साथ ही प्रियंका के साथ रणबीर कपूर भी थे,जिन्होंने एक 'मर्फी' नामक लड़के का रोल निभाया था. इस फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया था.
5- बाजीराव मस्तानी, (2015)
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई की भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में मस्तानी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.आपको बता दें कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह को मराठा जनरल पेशवा बाजीराव के रूप में दिखाया गया था.
प्रियंका चोपड़ा की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द 'टेक्स्ट फॉर यू' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम करती हुई दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में नए बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसका नाम है 'Sona Home'. प्रियंका के 'Sona Home' में बिकने वाला सामान काफी महंगा बताया जा रहा है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है. इस बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा को काफी ट्रोल भी किया गया था.
असना ज़ैदी