New Update
/mayapuri/media/post_banners/c2f699486e6348e9666c97695be9e6f439178373fcc1b699bd6e21ad269e9eab.jpg)
हॉलीवुड स्टार (Tom Cruise) टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मावेरिक’ (Top Gun: Maverick) दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर इस समय राज कर रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में एक बिलियन डॉलर से अधिक की कारोबार की है. इस फिल्म को 8.6 IMDb रेटिंग मिली है और अब यह ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है. टॉम क्रूज की फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इसे दर्शकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/855f3513342e23fbc652a2ac9f628bb005783f3af947cf406f1aee2aab4d088c.jpg)
अब दर्शकों ‘टॉप गन: मावेरिक’ के डिजिटल प्रीमियर के लिए उत्साहित हैं. फिल्म टॉप गन 24 अगस्त से प्राइम वीडियो (Prime Video) और BookMyShow पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देख सकेंगे.
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)