/mayapuri/media/post_banners/39dbd5073a5f40e108c1447c08a8bbd1566b467079476b40f546afd7ac3a3a4a.png)
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. अक्सर अपने नए-नए लुक को लेकर उर्फी जावेद ट्रोल भी होती रहती हैं. हाल ही में खबर आई कि उर्फी जावेद की तबीयत खराब है. उर्फी को तेज बुखार और उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उर्फी की तबीयत के बारे में जानने के बाद उनके फैन भी परेशान हो गए हैं और लगातार उनकी हेल्थ अपडेट जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.
उर्फी ने खुद अपने instagram अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपनी हेल्थ की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है.
/mayapuri/media/post_attachments/39dbd5073a5f40e108c1447c08a8bbd1566b467079476b40f546afd7ac3a3a4a.png)
फोटो में उर्फी जावेद अस्पताल के बेड में नजर आ रही हैं. उनके सामने अस्पताल का खाना है. उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “मैं यहां हूं इसलिए मेरे पास इतना समय है. हां ये हो गया. मैं लगातार अपनी सेहत को अनदेखा कर रही थी और अब ये.” उर्फी के चेहरे के हाव-भाव से पता चल रहा है, कि उर्फी को यह खाना अच्छा नहीं लग रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/1ce1bea652c9445e14c4b22b83a6e2e7150c96e1217a96ada1e156254fce17ae.png)
उर्फी को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें क्या हुआ, यह पता लगाने के लिए उनके टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)