Advertisment

Pradip Mukherjee Death: बंगाली एक्टर प्रदीप मुखर्जी का इस बिमारी के चलते हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
 Pradip Mukherjee Death: बंगाली एक्टर  प्रदीप मुखर्जी का इस बिमारी के चलते हुआ निधन
New Update

Pradip Mukherjee Death: मशहूर बंगाली एक्टर प्रदीप मुखर्जी का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें प्रदीप मुखर्जी फेफड़ों के इंफेशन के बाद उन्हे हॉस्पिटल में एडमिड कराया गया था. जिसके बाद  28 अगस्त 2022 को  उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ाय यहीं नहीं प्रदीप मुखर्जी पिछले 2 सालों में दो बार कोविड संक्रमण से ग्रसित हो चुके थे. प्रदीप मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

प्रदीप मुखर्जी का जन्म 11 अगस्त 1946 को हुआ था और कोलकाता के सिटी कॉलेज से स्नातक करने के बाद उन्होंने कानून की डिग्री भी प्राप्त की. नाटक की शिक्षा लेने के अलावा, वह कई थिएटर अकादमियों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उन्होंने मंच पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. प्रदीप मुखर्जी ने अपनी प्रतिष्ठित फिल्म 'जन अरण्य' में सोमनाथ की जबरदस्त भूमिका निभाई थी. इसके साथ-साथ विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत, 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' में डॉ मैती की भूमिका के लिए उन्हें आलोचकों की प्रशंसा भी मिली. 

#about Vidya balan #Kolkata #Veteran Bengali actor Pradip Mukherjee #RIP Pradip Mukherjee #Jana Aranya #about Satyajit Ray #Bengali news #Bengali news in hindi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe