विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का song ‘आफत’ आउट!

| 06-08-2022 10:58 AM 13
Vijay Deverakonda

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर में विजय देवरकोंडा की डायलॉग ने फैंस का दिल जीत लिया है. अब इसका एक और गाना ‘आफत’ रिलीज हो गया है. 
पहले आप ये गाना सुन लीजिए 

‘आफत’ सॉन्ग यह एक पेपी ट्रैक है, जिसमें विजय और अनन्या को समुद्र के किनारे रोमांस करते देखा जा सकता है. इस सॉन्ग को तनिष्क बागची और ज़हरा खान ने गाया हैं. इस गाने से पहले भी ‘लाइगर’ फिल्म का गाना ‘अकड़ी पकड़ी’ और ‘वाट लगा देंगे’ रिलीज हो गया है. फैंस ने दोनों गाने को अपना प्यार दिया. 

vijay deverakonda

फिल्म 'लाइगर' को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के जरिए जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वही इस फिल्म को मेकर्स 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघर में रिलीज करने जा रहे है.