युवा आर्केटेक और डिजाइनर विनीत फलक को मिला एक और अवार्ड

author-image
By Mayapuri Desk
युवा आर्केटेक और डिजाइनर विनीत फलक को मिला एक और अवार्ड
New Update
देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 'इंटीरियर डिजाइनिंग' और उच्च स्तरीय कार्य के लिए युवा आर्केटेक और डिजाइनर विनीत फालक को पिछले दिनों 'प्रतिभा सम्मान गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2020'  से सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिमा सम्मान का आयोजन ऑनलाइन किया गया था।जहां इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट को चुनकर उन्हें ऑनलाइन बुलाया गया और उन्हें 'गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2020'  से  एडवोकेट कृष्णा जी जगवाले द्वारा सम्मानित किया गया।
युवा आर्केटेक और डिजाइनर विनीत फलक को मिला एक और अवार्डयह अवार्ड उन्हें 'नेशनल आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन कॉन्फ्रेंस, होटल ताज, बैगंलोर  में दिया गया। जहां देश विदेश की तमाम हस्तियों ने शिरकत की जिसमें प्रोफेसर अजय चंद्रन लीला कंसल्टेंसी की सुश्री लीना कुमार प्रमुख थी। बकौल विनीत फालक -'ईश्वर और अपने परिवार के आशीर्वाद से मेरे कैरियर की अभी तक की यात्रा बहुत ही सफल रही है। मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं मैं बहुत खुश हूं कि मेरी कला, प्रतिभा और प्रयास को देश-विदेश में सराहा जा रहा है। इन अवॉर्ड्स के बाद अब मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है और मुझे इससे भी बेहतर भविष्य में साबित करना होगा'।
युवा आर्केटेक और डिजाइनर विनीत फलक को मिला एक और अवार्ड
#Vinit falak #Architecture & Interior design
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe