Advertisment

क्या है सोनाली फोगाट की रहस्यमय मौत का सच?

author-image
By Richa Mishra
New Update
Sonali Phogat

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार रहीं सोनाली  फोगाट की मौत को गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक बताते हुए मामला दर्ज किया है.
गोवा के DGP जसपाल सिंह ने कहा, 42 वर्षीय फोगाट अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं. सोमवार रात को वह एक रेस्तरां में थीं. उन्होंने असहज होने और तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. उन्हें तुरंत सेंट एंथोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

Advertisment

उनकी बहन रमन ने  (ANI) से कहा, "उसे दिल का दौरा नहीं पड़ सकता है. हम सीबीआई से उचित जांच की मांग करते हैं. मेरा परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उसे ऐसी कोई चिकित्सा समस्या नहीं थी."

एक और बहन रूपेश ने (ANI) को बताया, 'उसके मौत से पहले सोमवार शाम को सोनाली का फोन आया. उसने कहा कि वह व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कुछ गड़बड़ चल रही थी. लेकिन उसने कॉल काट दिया और फिर नहीं उठाया'
सोनाली फोगाट के पति की भी 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. दोनों की एक बेटी है.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. 

Advertisment
Latest Stories