/mayapuri/media/post_banners/48e9d66f0d936a1829c007e37e6a58d42b84ab666c56070da2dc023e1c25199d.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी वेब सीरीज महारानी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया था। इस सीरीज में हुमा कुरैशी एक आम गृहिणी से लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री तक का सफर तय करती हुई नजर आईं थी। खैर इसके बाद हुमा को किसी सीरीज या फिल्म में देखा नहीं गया है। इसी बीच हुमा कुरैशी ने बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/65981cf6d54623d46fb6c20825c59ce823633d3c0818079842f52390902d7e62.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। वहीं सोशल मीडिया पर हुमा द्वारा शेयर की हुई फोटोज़़ को कई लोगों ने पसंद किया तो किया है वहीं साथ ही कुछ लोगों ने उनके डीप नैक गाउन के लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया है। दरअसल, हुमा कुरैशी ने एक वेडिंग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो को-कट क्लीवेज ब्राइडल गाउन में नजर आ रही हैं। हुमा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/cbf2de3855a56d8398cd7d9910c33e0160a88922e90e40494a06db96be53dc7a.jpg)
वहीं हुमा कुरैशी इस ब्राइडल लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने हुमा को उनकी तस्वीरों के चलते ट्रोल करते हुए लिखा- ‘पूरे कपड़े लेने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं क्या मैम’। तो वहीं दूसरे ने लिखा- ‘नीचे गद्दा तो रख लेते मैडम’।
/mayapuri/media/post_attachments/ed4293002ed6403608f988fd69207977fb41938f72ccae26597a6d8fbd116269.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4950c413fae5ac00f30e8543d8b8e8de5ad79ac6a591e62137fc2ef8cde57191.jpg)
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)