चाकलेटी हीरो वरुण धवन के चेहरे पर कुछ समय बाद एक 'भेड़िया' की तस्वीर चस्पा होने वाली है. हर जगह पोस्टरों पर यही तस्वीर दिखनेवाली है. वरुण अभी कहते हैं कि वे बदलाव लाकर देखना चाहते हैं. एक कलाकार वह है जो तरह के रोल में पसंद किया जाए.पर साथ ही वरुण के फैन, खासकर उनको पसंद करने वाली लड़कियां एक रोमांटिक चाकलेटी नायक को भेड़िए की शक्ल में बर्दास्त कर पाएंगी? शायद यही सवाल अंदर ही अंदर वरुण को भी परेशान किये हुए है.
'भेड़िया' जिसकी शूटिंग पूरी करके निर्माता दिनेश विजन की टीम अरुणाचल प्रदेश से आई है, सभी वहां की लोकेशन और शूट किए गए कथानक से बेहद उत्साहित हैं. यह एक हॉरर ज़ोनर की फिल्म है जो कॉमेडी के मुलम्मे में साथ बच्चे और बड़े सभीको हंसाएगी और डराएगी भी. फिल्म का निर्माण किया है मेडोक फिल्म्स और जीओ स्टूडियो ने. फिल्म के निर्देशक हैं अमर कौशिक तथा लेखक हैं निरेन भट्ट.फिल्म में संगीत दिया है सचिन- जिगर ने. फिल्म 25 नवम्बर 2022 को रिलीज की जाएगी.
निर्माता दिनेश विजन की कम्पनी हॉरर ज़ोनर की फिल्म देने में सिद्ध हस्त है.पूर्वमे 'गो गोआ गोन'(2013), 'स्त्री'(2018) और 'रूही'(2021) के बाद अब उनकी टीम 2022 में चौथी फिल्म 'भेड़िया' लेकर आने के लिए उत्साहित है. उनका कहना है-" यह फिल्म अंतर राष्ट्रीय लेबल पर बनाई जा रही है इसलिए इसकी मेकिंग में हमने कोई कसर नही छोड़ा है." भेड़िया का कथानक सिंपल सियार (wolf) की कहानी नही है.ना ही साधारण vfx के सहारे बनाई गई है. देश के पूर्वोत्तर के जिरो इलाके अरुणाचल प्रदेश में जब फिल्म की शूटिंग आरम्भ हुई थी तब देश कोरोना महामारी की चपेट में था. लेकि वे लोग जहां 'भेड़िया' को गेटअप देने में लगे थे वो जगह पूरी तरह महफूज थी. वहां एक भी कोविड का केस दर्ज नही हुआ था.
"भेड़िया" के कलाकार हैं वरुण धवन, कीर्ति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल आदि. वरुण धवन इसफिल्म में अपने रोल और गेटअप को लेकर उत्साहित हैं और मंद मंद मुस्कराते हुए कहते हैं- इस फिल्म से उनके अंदर के एक्टर का एक और रूप सामने आएगा. बेशक उनकी मुस्कराहट के पीछे छिपी चिंता भी सब पढ़ लेते हैं जो वह अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग और महिला चहेतियों को लेकर सोचते हैं. फिलहाल इंतज़ार कीजिए "भेड़िया" के आने का.