/mayapuri/media/post_banners/f2d4596b9a2f76c3ed1c29c6f1970e1a97a53c6edd1dc34c1f4c0ac0a78a175b.jpg)
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल गर्ल मानी जाने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के हाथ अब एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा गया है जो उनके करियर में भी एक गोल्डन चांस साबित हो सकता है. आपको बता दे, कंगना रनौत आप सबको जल्द ही तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 में नज़र आ सकती है, जो 2005 में आई हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी का सीक्वल है.
/mayapuri/media/post_attachments/f730cd69f6fb86847bca7185bea236514cce7785b518865f15a99642986a4f7d.jpg)
इस खबर की जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दी जब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस इंग्लिश आर्टिकल को शेयर किया.
/mayapuri/media/post_attachments/44a47d5285e07c25187d5b242aff1831ab2d33bbdf090fdb5da5d537ec4f3b8f.jpeg)
उनसे पहले इस साल की शुरुआत में अभिनेता और फिल्म निर्माता राघव लॉरेंस ने चंद्रमुखी के सीक्वल की घोषणा कर दी थी और लिखा था कि ""मैं अपनी अगली परियोजना # चंद्रमुखी 2 की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं! वडिवेलु अन्ना के साथ फिर से काम करके मैं बेहद खुश हूं. मेरे गुरु @rajinikanth को बहुत-बहुत धन्यवाद! शीर्षक देने के लिए शिवाजी प्रोडक्शंस को धन्यवाद. मैं Subaskaran सर @LycaProductions के साथ पहली बार सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं और मुझे वासु सर द्वारा फिर से निर्देशित किए जाने की खुशी है! कीरावनी सर का संगीत. छायांकन आरडी राजशेखर सर ने किया है.''
/mayapuri/media/post_attachments/1d1928f88376d629190582d5f5a9b7931ab05b1180940e60598950e46a63e2e0.jpg)
निर्देशक पी वासु के निर्देशन में कंगना को राजा के दरबार में एक डांसर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती थी. आपको बता दे, तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस फिल्म में कंगना के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे. कहा जा रहा है, फिल्म चंद्रमुखी 2 का निर्माण भी लाइका फिल्म्स की ओर से किया जायेगा जिसने पोन्नियिन सेल्वन बनाई थी.वहीं ये खबर सुनने के बाद कंगना के फैंस बेहद खुश और एक्ससिटेड नज़र आ रहे है. ऐसा अक़्सर देखा जाता है कि साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड को फैंस ज़्यादा देखना पसंद करते है, और खास तौर पर आज के दौर की बात करें तो साउथ एक्टर्स और बॉलीवुड स्टार्स को साथ देखना चाहते है.
/mayapuri/media/post_attachments/1cafe1db9ff7d18f4415e44f6863f3df9e0a340fa1cb565021d8a16ea28bedd6.jpg)
जानकारी के लिए बता दें, चंद्रमुखी साल 2004 में आई फिल्म आपटामित्रा की रीमेक है, जो कि खुद सुपरस्टार मोहन लाल की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजू की रीमेक है.इसके साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका का कैरेक्टर भी चंद्रमुखी से ही लिया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/b4ba83f1518434249f9b453d2ba96f884b9af7e99d9ceaf212c74f91ea3947a8.jpeg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक ख़बर है कि चंद्रमुखी 2 की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में ही शुरू कर दी जाएगी. कंगना अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर चंद्रमुखी 2 का काम शुरू कर देंगी और जनवरी के महीने से एक बार फिर फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर देंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/156003432f6e05bffd92a4f23c8401adc3eb7e820ee3cfd9e03d9942bef9b307.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)