इस 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में टकराव दो फिल्मों के बीच ही नहीं है बल्कि टकराव दो वैल्युओं और दो स्टार पत्नियों के बीच भी उनकी की गई कड़ी मेहनत को लेकर भी है. ये फिल्में हैं "लाल सिंह चड्ढा" और "रक्षा बंधन".इन फिल्मों का रिजल्ट दर्शकों की अदालत में क्या होगा, यह समय बताएगा, उससे पहले आइये एक नज़र दौड़ाते हैं उन प्रोजेक्ट्स की मेकिंग पर.
"लाल सिंह चड्ढा" एक अमेरिकन फिल्म का हिंदी अडॉप्टेशन है.सन 1994 में आई फिल्म "फारेस्ट गंप" (टॉम हैंक्स स्टारर- जो विंस्टन ग्रूमस के नावेल सीरीज पर आधारित है) पर हिंदी में अतुल कुलकरणी ने अडाप्टगिरी (बदलाव) किया है. बाद में उस विषय पर फिल्म बनाने के लिए आमिर खान ने उस फिल्म का निर्माण-अधिकार खरीद लिया. अतुल कुलकर्णी ने अंग्रेजी फिल्म के लेखक एरिक रोथ से लेखन सपोर्ट लिया. बड़ी निर्माता कम्पनी वायकॉम18 के साथ मिलकर हिंदी में "लाल सिंह चड्ढा" को बनाने की पूरी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लिया आमिर खान की पत्नी (अब अलग हो चुकी) किरण राव ने, अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शन के साथ.
"रक्षा बंधन" की कहानी का भी किस्सा ऐसा ही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तानी फिल्म 'लोड वेडिंग' (फरहाद मुस्तफा स्टारर) से नकल करके बनाई गई है. पर वस्तुतः पाकिस्तानी फिल्म की कहानी भी एक भारतीय फिल्म 'कथी कांता राव' की ही कॉपी थी. यानी- ''रक्षा बंधन" भी ओरिजिनल कथानक की फिल्म नही है, सिर्फ यही कह सकते हैं कि इस फिल्म की कहानी विदेशी फिल्म से नही बल्कि भारत मे बनी फिल्म से लेकर ही बनाई गई है. फिल्म के लेखक हैं- हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लो. "रक्षा बंधन" को बनाने में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की मेहनत जुड़ी हुई है उनके बैनर 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के साथ.
आओ कहानी पर भी चर्चा कर ली जाए. दोनो फिल्मों की कहानी का अल्टरेशन इतनी बार हुआ है कि न तो आमिर खान की फिल्म में टॉम हैंक्स की भूमिका रह पायी है और न ही अक्षय कुमार की फिल्म में फरहाद मुस्तफा का वजूद रह पाया है. "लाल सिंह चड्ढा" में तीन अलग अलग लोगों की कहानी है जिसमे आमिर लाल सिंह चड्ढा बनने के लिए अपना 20 पाउंड वजन कम किए हैं पगड़ी धारण करके ज्यादातर दृश्य किए हैं लेकिन कॉमेडी करने में विफल रहे हैं, ऐसा यूनिट वालों का मानना है.आमिर के साथ हीरोइन हैं करीना कपूर. अक्षय कुमार "रक्षा बंधन" की कहानी में तीन बहनों के भैया हैं जो उनकी शादी की जुगाड़ लगाने में अपनी प्रेम कहानी से दूर हो जाते हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन हैं भूमि पेडनेकर.
जब फिल्में शुरू हुई थी दोनो स्टारों की बीवियां किरण राव और ट्विंकल खन्ना बड़े उत्साह से इन फिल्मों की डिजाइन की थी. कोरोना के चलते लेट होती गयी ये फिल्में समय पर रिलीज नही हो पाई थी...अब जब फिल्में रिलीज हो रही हैं बहुत कुछ बदला हुआ है. प्रचार का दौर है चल रहा है. कहीं आमिर ट्रोल हो रहे हैं तो कहीं अक्षय कुमार को पृथ्वी राज की नाकामी दिखाई जा रही है. दर्शक हैं सब जानते हैं. 11अगस्त को थियेटरों में बैठने वाली अदालत में फैसला होने वाला है, बस थोड़ा सा इंतज़ार!