दिल्ली में हुई फिल्म 'बाल नरेन' की दूसरी स्क्रीनिंग By Mayapuri 08 Aug 2022 | एडिट 08 Aug 2022 09:36 IST in अपकमिंग मूवीज़ New Update Follow Us शेयर सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की नई फिल्म 'बाल नरेन' की दूसरी स्क्रीनिंग दिल्ली के महादेव रोड स्थित फिल्म डिविजन में हुई. स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, डायरेक्टर पवन नागपाल के साथ फिल्म की पूरी टीम, यानी गोविंद नामदेव विंदू दारा सिंह साहिल सेठ सुहानी दहिया यज्ञ भसीन आदि मौजूद रहे. फिल्म के कलाकारों के अलावा मीडिया के साथ कई सारे राजनेताओं आरएसएस के इंद्रेश कुमार, सांसद मनोज तिवारी, सोशल जस्टिस मिनिस्टर रामदास अठावले, आदित्य शंकर जी (सुपुत्र रवि शंकर प्रसाद) आदि ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की. सभी ने फिल्म की सराहना की. खासकर इंद्रेश कुमार ने अंत में अपने भाषण में इस फिल्म की खूब तारीफ की. अन्य सामाजिक और राजनेताओं ने भी फिल्म की बहुत ज्यादा सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में देश में बननी चाहिए जो कि स्वच्छ भारत पर आधारित है और लोगों को प्रेरित करती हैं. #Bal Naren #Second screening #film Bal Naren हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article