/mayapuri/media/post_banners/9ffeb2a81bc2eb1f35cd6480304a42fa987c56908495b24d777065f597266179.jpg)
कार्तिक आर्यन के लिए साल 2022 बेहद ही शानदार रहा है. जहां कार्तिक ने साल 2022 की शुरुआत अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से की तो वहीं साल का अंत उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘फ्रेडी’ से किया. अब नए साल 2023 के दूसरे ही महीने में कार्तिक अपनी नई फिल्म के साथ दस्तक देने वाले हैं. कार्तिक और कृति की फ़िल्म ‘शह्ज़ादा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फ़िल्म मेकर्स ने कार्तिक के बर्थडे पर इस फ़िल्म का टीजर रिलीज़ कर फैंस का एक्सकिटमेंट बढ़ा दिया है. टीजर आउट होने के बाद से ही कार्तिक और कृति के फैंस और बाकि ऑडियंस के बीच ट्रेलर रिलीज़ को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/efc4d23db41178faf7ef99fbbe133335df362256e08bc296e9b6f983021aa21e.jpg)
कार्तिक और कृति की फ़िल्म का ट्रेलर कब होगा लॉन्च
अब कार्तिक और कृति के फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज सामने आने वाला है आपको बता दें, इस फ़िल्म का ट्रेलर 12 जनवरी को मुंबई में एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च होने जा रहा है. इस फ़िल्म के ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज़ करने की बात की जा रही है. इस ट्रेलर को कार्तिक और कृति की मस्ती से भरा बताया जा रहा है, जिसके बारे में सुनते ही उनके फैंस बहुत एक्ससिटेड हो गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/312921d2bc74ce0d401a0b3057335e213599120446bd3f196f779b5d4ad6956c.jpeg)
कार्तिक और कृति साथ मनाएंगे पंजाब में लोहड़ी
/mayapuri/media/post_attachments/83c2bcd0f370ad4953a98edb18cddae3d7287d1ebbd5064ea3a05c2fdd2afe81.jpg)
आपको बता दें, मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्तिक और कृति 13 जनवरी को लोहड़ी मनाने पंजाब के जालंधर रवाना हो जाएंगे. कार्तिक और कृति दोनों लोहड़ी के मौके पर पंजाब में अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.जानकारी के लिए आपको बता दें,13 जनवरी को लोहड़ी के इवेंट में भी इस फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग होने वाली है. पंजाब के बाद टीम गुजरात रवाना हो जाएगी. इसके बाद फ़िल्म की पूरी टीम 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन कच्छ के रण में होने वाले सेलिब्रेशन में हिस्सा लेगी. साथ ही रण में भी इस फ़िल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग किए जाने की बात कही जा रही है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)