ओरिजिनल से कितनी अलग होगी 'विक्रम वेधा' रीमेक?

author-image
By Harmeet Mayapuri
New Update
ओरिजिनल से कितनी अलग होगी 'विक्रम वेधा' रीमेक?

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म 'विक्रम वेधा' 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

ओरिजिनल फिल्म से अलग होगी रीमेक

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर पुष्कर और गायत्री ने बताया कि कैसे यह फिल्म ओरिजिनल से अलग होगी. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि फिल्मों को अलग और खास तरीके से कैसे बनाया जाता है. हम उसी राह पर चल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे 'बॉलीवुडनाइज्ड' या कुछ और नहीं समझेंगे. हम किसी दबाव के चलते फिल्म नहीं बना रहे है. हम पूरी तरह से स्वतंत्र होकर फिल्म का निर्माण कर रहे है. फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक तमिल फिल्म से बिल्कुल अलग होगी".

ओरिजिनल फिल्म से ज्यादा है रीमेक का बजट

बता दें फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. ओरिजिनल 'विक्रम वेधा'  फिल्म जुलाई 2017 में रिलीज़ हुई थी जो कथित तौर पर 11 करोड़ के कम बजट पर बनी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम वेधा रीमेक का बजट 175 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि बजट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

ऋतिक ने किया था इमोशनल पोस्ट

https://www.instagram.com/p/CensS3WP4Jd/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म 'विक्रम वेधा'  की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में पूरी हो गई थी. जिसके बाद ऋतिक रोशन ने शूटिंग के लास्ट दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो में राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और शारिब हाशमी नजर आ रहे थे.

फिल्म 'विक्रम वेधा'  30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें ओरिजिनल फिल्म में ऋतिक और सैफ के किरदार को विजय सेतुपति और आर माधवन ने निभाया था. ओरिजिनल 'विक्रम वेधा'  फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब मेकर्स को हिंदी रीमेक से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

असना जै़दी

Latest Stories