Advertisment

डायलॉग राइटर Subodh Chopra का कोरोना कम्प्लीकेशन से हुआ निधन

New Update

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों की मौत हो चुकी है। अब डायलॉग राइटर Subodh Chopra ने भी कोविड कम्प्लीकेशन के कारण दम तोड़ दिया है।

वो पिछले हफ्ते कोरोना नेगेटिव पाए गए थे, लेकिन फिर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर और इरफान खान की मूवी रोग सहित कई फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे थे। Subodh Chopra 49 साल के थे। उनके भाई ने मीडियो को उनके निधन की जानकारी दी।

उन्होंने कहा- 'पिछले सप्ताह शनिवार को सुबोद का कोरोना टेस्ट नेगेविट आया था लेकिन सोमवार (10 मई) को उनकी स्थिति और खराब हो गई। उनका ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिर गया। वह बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था। उनकी हालत और बिगड़ गई, और मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया।“

आपको बता दें कि Subodh Chopra ने वसुधा नाम की एक मलयालम फिल्म भी बनाई थी। उन्होंने न केवल डायलॉग और स्क्रीप्ट लिखे, बल्कि निर्देशन भी किया था।

इस साल कई कलाकार जैसे श्रवण राठोड़, वनराज भाटिया, अभिलाषा पाटिल, श्रीप्रदा जैसे कई बड़े हस्तियों की कोरोना कम्प्लीकेशन से मौत हुई है।

Advertisment
Latest Stories