Advertisment

अपेक्षा पोरवाल: अब सभी का करैक्टर महत्वपूर्ण होता है OTT की वजह से यह ओर अच्छी बात है 

New Update

'-लिपिका वर्मा

अपेक्षापोरवाल की आगामी सीरीज अनदेखी २ सोनी लाइव पर मार्च ४ से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। हालांकि अपेक्षा ने अनदेखी से २२० में डेब्यूकिया था और के काम की सरहानाहुई आठ अब सीजन २ में उनका किरदार और भी बढ़ गया है।

क्या सीजन २ के लिए आप को अपने किरदार में और बहुतकच ढालना पड़ा क्यूंकि सीजन २१ बेहद अच्छा चला?

कोयल का किरदार बेहद चल्लेंजिंग तो है ही। सीजन १ में भी मैंने मेहनत की है और अब और मेहनत  कर रही  हूँ क्यूंकि किरदार सुंदरबन की एक  ट्राइबल लड़की का है जो हिंदी टूटी फूटी  बांग्ला में वार्तालाब करती है। बच्चपन में उसका शारीरिक  शोषण हुवा है। और उसके सामने ही उसकी बहन का भी खून कर दिया गया था। वह मनाली भाग  जाती है। सीजन १ से अब आगे कहानी बढ़ाई गयी है।आशीष  <सर> शुक्ल सर ने मेरे किरदार पर बहुत वर्क शॉप करवाई  है। कोयल कैसे चलती है कैसे बातचीत करती है इत्यादि इस सब पर में तवज्जो भी दिया है।  मैंने इस किरदार के लिए बिलकुल भी मेक उप नहीं यूज़ किया है और बहुत अच्छा लगा की इस चरोतर को में जैसा होना चाहिए वैसा ही पेश करने की कोशिश  की है। अपनी बहन का बदल किस तरह लेती है यह भी देखने लायक है।

publive-image

ऐसा कुछ नहीं है.आजकल जैसा की हम सब जानते है स्टोरी ही किंग है।आपने ने बधाई दो में भी काम किया है वह भी चोट किरदार थाक्या कहना चाहेंगी ?

और यदि आप का किरदार आपने अच्छी तरह परफॉर्म  किया हो तो निश्चित रूप से लोगों को पसंद ही आएगा। अब सभी  का करैक्टर महत्वपूर्ण होता है ओ टी टी की वजह से यह ओर अच्छी बात है- हम सभी को अच्छा काम मिल रहा ही. पहले  की तरह वो स्टार वाली बात नहीं है खासकर प्लेटफार्म शोज में। पर इसका यह मतलब नहीं है कि लोग बॉलीवुड की मसाला  थ्रिल और ड्रामा  से पूर्ण फिल्म देखना पसंद नहीं करेंगे। पर हाँ .दर्शकों को  अच्छी फ़िल्में  देखना पसंद  है अब।

अपनी जुड़ने के बारे में बोलिये ?

अनदेखी के पहले और बधाई दो भी की है मैंने लेकिन मैंने  मिस इंडिया पेजेंट  से ग्लिट्स ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश किया था। इसके बाद में कोई  रोल  करने के लिए  उत्सुक भी थी। मुझे काफी रोल मिल रहे थे लेकिन स्ट्रांग टिपिकल रोल मिल रहे  थे पर  मुझे कुछ अलग करना था।  मैंने कोयल करने की सहमति दी। मैंने नीरज कवि सर के साथ ट्रेनिंग की है और मेथोर्ड एक्टिंग में  डिप्लोमा किया है। थिएटर प्रोडक्शन भी किया है।

publive-image

आपकाफिटनेस मंत्र क्या है?

मिस यूनिवर्सल इंडिया पेजेंट में  सेकंड रनर उप का ख़िताब मिला है।फिटनेस मेरे लिए एक्टिंग और फैशन से है।   मैं फिटनेस के लिए ५ बार <सप्ताह> जिम जाती हूँ क्यूंकि मुझे वर्किंग आउट करना पसंद है। मुझे घर का खाना  पसंद है।

शिकागो में आप का कैसा अनुभव रहा?

यह मेरा बहुत बड़ा पहला इंटरनेशनल टीन्स का पहला अनुभव था। वहां के लोग काफी खुले विचारो के है। अभी भी सबकुछ बदल रहा है। मै एक सांवली लड़की , हूँ  पहले सबहि कुछ न कुछ रंग पर कमैंट्स करते था। मेरी फॅमिली और मैंने इस गेहूं रंग में कोई फर्क नहीं किया। आज सभी लोग इसकी तारीफ करते है।  कोयल के किरदार में कोई भी मेकअप नहीं लगाया है।  सो यह मेरे लिए एक गर्व की बात है।

publive-image

रंग एवं शरीक रूप की बुराई करनाअभी उम्र शमिंग भी चल रहा है ,क्या कहना चाहोगी?

क्या बोला गया छोटी- छोटी सी  बातें बोलते है-जैसे  धूप में मत जाना,.चाय मत पियो ,यह सब भी लोग बोलते है जो  मेरे रंग को लेकर। यदि तुम ऐसा करोगी क्यूंकि तुम सावली हो तो रंग में और फर्क पड़ेगा। यह  समझ में नहीं आया। यह सब हम ज्यादा बाव नहीं देते है। मैं हमेशा से कॉंफिडेंट रही हूँ और मेरी फॅमिली ने भी इन बातो को कोई तवज्जो नहीं दिया है। मेरे लिए गर्व की बात है जब लोग मुझे  है आपका रंग  बहुत सुंदर लगता है। यह मेरी भावनाओं  को और भी स्ट्रांग बनता है।ऐज  शमिंग,बॉडी शमिंग कलर शमिंग  यह सब शमिंग रुकना चाहिए। मुझे लगता है अब इन चीज़ो की बातें हो रही है. आज ऐसा दिन है हम इन चीज़ो  पर ऊँगली रख कर बातें कर रहे है जो पहले नहीं होता था। यह एक अच्छी बात है की कम से कम हम इस बारे में चर्चा कर रहे है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories