आयुष्मान खुराना: अगर मैंने अपने देश में फिल्मों के कंटेंट के लिए एजेंडा सेट किया है, तो मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं

New Update

यंग बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना पिछले पांच वर्षों के दौरान अपनी सामाजिक-संदेश देने वाली फिल्मों के जरिए भारत में लोगों के बीच बहस शुरू कराने वाले सबसे बड़े एक्टर रहे हैं। इन फिल्मों ने हर किसी के दिल को छुआ है। आयुष्मान को आज भारत में कंटेंट सिनेमा का पोस्टर बॉय कहा जाता है। वर्जित विषयों को उठाने के उनके उल्लेखनीय इरादे के लिए प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने उन्हें 'दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची में शामिल किया है।

publive-image

आईआईएचबी टियारा रिसर्च के मुताबिक, हमारे देश की सबसे भरोसेमंद शख्सियत आयुष्मान भारत में कंटेंट एजेंडा को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे हैं। भारत में किसी भी सुपरस्टार ने कभी भी ऑन स्क्रीन खुले तौर पर समलैंगिक व्यक्ति (शुभ मंगल ज्यादा सावधान), गंजे हीरो (बाला), इरेक्टाइल डिसफंक्शन का शिकार व्यक्ति(शुभ मंगल सावधान), एक स्पर्म डोनर (विकी डोनर) की भूमिका नहीं निभाई। इसके साथ ही फिल्म दम लगा के हईशा में अपनी भूमिका से कि हर बॉडी टाइप को कैसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए दर्शकों को चौंका दिया। और हाल ही चंडीगढ़ करे आशिकी में उन्होंने भारत में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को समाज में मुख्यधारा मे शामिल करने जैसे विषय को उठाया है।

publive-image

यह पूछे जाने पर कि अपने कंटेंट-पोल सिनेमा के जरिए पिछले पांच सालों के दौरान देश में अहम सामाजिक बहस को ड्राइव करने वाले वह इकलौते स्टार रहे हैं, आयुष्मान कहते हैं, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि ऐसी फिल्में जो न सिर्फ लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं बल्कि अनूठे व हल्के-फुल्के अंदाज में कोई सार्थक संदेश देती हैं, उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और उसको लेकर चर्चा भी होती है। शायद इसलिए, अवचेतन रूप से मेरा झुकाव ऐसे स्क्रिप्ट्स की तरफ रहता है जिसमें ये सारी बातें होती हैं।”

publive-image

वह आगे कहते हैं, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनाई जा सकने वाली बेस्ट स्क्रिप्ट्स की तलाश के क्रम में, अगर मुझे अपने देश में कंटेंट के लिए एजेंडा सेट करने के लिए प्रोजेक्ट्स, निर्देशक और फिल्म निर्माता मिलते हैं, तो यह मेरी खुशकिस्मती है। मैं एक ऐसा भाग्यशाली एक्टर रहा हूं, जिस पर बेहतरीन फिल्म-मेकर्स ने अपनी विजनरी स्क्रिप्ट्स के साथ भरोसा जताया है। इसलिए, अगर मैंने वर्षों के दौरान कंटेंट के लिए एजेंडा सेट किया है, तो मैं उस सम्मान को अपने रचनात्मक सहयोगियों के साथ साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया है और ऐसी हलचल पैदा करने वाले कंटेंट के साथ मुझसे संपर्क किया है जो हिंदी सिनेमा में पहले नहीं बनाई गई है।”

publive-image

आयुष्मान की अगली फिल्मों में अनुभव सिन्हा की अनेक, अनुभूति कश्यप की डॉक्टर जी और फिल्म निर्माता आनंद एल राय की एक्शन हीरो शामिल हैं। गौरतलब है कि एक्शन हीरो का निर्देशन डेब्यूटेंट अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। वह कहते हैं, 'मुझे अपने काम पर गर्व है और इस तरह के और प्रोजेक्ट्स की तलाश मेरी पर्सनल एंबिशन होगी जो दर्शकों को फ्रेश और अच्छी नई फिल्में देने में योगदान दे सकें, जिनका इंडियन सिनेमा में कोई रेफरेंस प्वाइंट नहीं है।'

Latest Stories