सोनी सब के शो ‘सब सतरंगी’ से जुड़कर कैसा लग रहा है?
मैं काफी लंबे समय से सोनी के साथ जुड़ी हुई हूँ, लेकिन सोनी सब के साथ यह मेरा पहला सहयोग है। मैं ‘सब सतरंगी’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ।
इस शो के लिये आपकी रूचि कैसे जागी? अपने किरदार के बारे में कुछ बताइये। इसमें आपको सबसे ज्यादा मजा किस चीज से मिल रहा है?
जब मुझे कहानी सुनाई गई थी, तब मेरे दिमाग में एक ही विचार आया था कि यह शो अलग है। कहानी एकदम नई तरह की है और आपके मूड को अच्छा करेगी। बेबी मौर्य में कुछ बात है। पत्नी के तौर पर उसे बहुत प्यार मिला, लेकिन अपने पति के मरने के बाद उसने परिवार के मुखिया की भूमिका संभाली। वह बहुत संतुलित महिला है। उसने बड़ी मजबूती और आत्मनिर्भरता के साथ अपने बच्चों की देखभाल की और अब अपने प्यारे पोते मनु की भी देख-रेख कर रही है। दादी का किरदार मेरे लिये बड़ा संतोषजनक है, वह परिवार को एकजुट रखती है।
अपने किरदार के बारे में कुछ बताइये। उसकी कौन-सी बात आपको सबसे ज्यादा मजा दे रही है?
इस शो में मेरे किरदार का जीवन चुनौतीपूर्ण था। हालांकि मैं गर्व से कह सकती हूँ कि बेबी मौर्य ऐसी दादी है, जो सबकी बॉस है और अपनी उम्र से जुड़ी हर रूढ़ी को तोड़ेगी। वह जिंदादिल औरत है और हर पल का जश्न मनाती है। वह आशावादी है और उसे पक्का यकीन है कि आप जो बोते हैं, वही काटते हैं। वह एक आधुनिक दादी है और अपने समय से बहुत आगे है। बेबी मौर्य वाकई बिंदास है। उसका किरदार शो में चार चांद लगाता है और वह सभी के लिये मजेदार और प्यारी है। और हमारी बेबी मौर्य जैसी दादी कौन नहीं चाहेगा?
क्या आपका किरदार अभी प्रसारित हो रहे दूसरे शोज से अलग है? अपने किरदार से आप कितना जुड़ाव महसूस करती हैं?
मेरा किरदार कोई आम दादी नहीं है। वह अपने विचारों और कर्मों से बहुत आधुनिक है। वह बहुत स्नेह करने वाली दादी है। वह सहजता से अंग्रेजी बोलती है और इस दर्शन पर विश्वास करती है कि जो आप बोओगे, वही काटोगे और इसलिये अच्छे काम करोगे, तो आपके साथ अच्छा ही होगा। इस तरह से, वह बहुत सकारात्मक है। वह अपने आप में बहुत जागरूक भी रहती है, क्योंकि उसे याद है कि उसके विवाह के समय अर्थव्यवस्था कैसी थी और आज कैसी है। इस किरदार से मुझे काफी उम्मीदें हैं और मैं इसमें ढलने की पूरी कोशिश कर रही हूँ।
अपनी भूमिका के लिये आप कैसे तैयारी कर रही हैं?
एक अभिनेत्री के तौर पर मैं बहुत सक्रिय हूँ। जिस पल मैंने बेबी मौर्य की भूमिका निभाने का फैसला किया था, उसी पल से उसके हावभाव, बोली, बच्चों और पोते-पोती के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। मैंने लखनऊ की बोली को समझना शुरू किया और फिर अपनी बोलचाल में उसे शामिल करने की कोशिश की। मैंने सोचना शुरू किया कि बेबी मौर्य क्या करेगीᣛ? और उसके तौर-तरीकों को अपनी रोजाना की जिन्दगी में लाने की कोशिश की, ताकि छोटे पर्दे पर मेरी मौजूदगी जितनी संभव हो, असली लगे। मुझे अपने काम में बहुत मजा आया। मैं जो भी किरदार निभाती हूँ, उसमें कुछ नयापन लाने की कोशिश करती हूँ।
आपके हिसाब से ‘सब सतरंगी’ से दर्शकों को क्या मिलेगा?
दर्शक इसके किरदारों में खुद को देखेंगे। “सतरंगी’’ नाम बिलकुल सही चुना गया है, क्योंकि मनुष्य होने के नाते चाहे कोई अच्छा हो या बुरा, हम सभी एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। इस शो के किरदार बहुत असली हैं। दादी की भूमिका काफी संतोषजनक है, वह परिवार को एकजुट करती है। मेरा मानना है कि दादी का किरदार बड़ा हिट होगा, क्योंकि लोग उससे जुड़ाव महसूस करेंगे। बेबी का रूख बहुत सकारात्मक है, जो काफी मायने रखता है।
अपनी असल जिन्दगी में, एक व्यक्ति के तौर पर आप कितनी सकारात्मक हैं?
मैं बहुत सकारात्मक इंसान हूँ। मैं बहुत जल्दी किसी चीज से बोर हो जाती हूँ और मेरी आत्मा अधीर रहती है। मैं हर चीज का मजा लेने की कोशिश करती हूँ- चाय की एक खूबसूरत प्याली से लेकर सूर्योदय देखने और पंछियों का चहचहाना सुनने तक। मैं बेबी मौर्य के किरदार से काफी मिलती-जुलती हूँ और मुझे लगता है कि विभिन्न स्थितियों में मेरी प्रतिक्रियाएं बेबी मौर्य जैसी ही होंगी। मेरा मानना है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं, महिलाएं पालती-पोसती हैं, उनमें एक खास तरह की सौम्यता होती है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। यह भूमिका निभाते हुए मैं वाकई बेहद उत्साहित हूँ।