Advertisment

मथुरा पर आधारित ज़ी टीवी के शो ‘मिठाई‘ में अपने रोल के लिए देबत्तमा सहा ने सीखी ब्रज की बोली!

New Update

ज़ी टीवी का आगामी शो ‘मिठाई‘ मथुरा की एक मिठाईवाली की जिं़दगी में झांकता है, जो आलू जलेबियों की विरासत को कायम रखना चाहती है, जो उसे अपने पिता से मिली है, लेकिन दुर्भाग्य से लोग आलू जलेबियों को भूलते जा रहे हैं। इस शो में मिठाई का टाइटल रोल निभा रहीं पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस देबत्तमा सहा अपने खुशमिजाज किरदार से सबका दिल जीतने को तैयार हैं।

यह शो मथुरा पर आधारित है और इस शहर का एहसास जगाने के लिए इसके क्रू ने जतीपुरा और मथुरा में कुछ शुरुआती एपिसोड्स की शूटिंग भी की। इतना ही नहीं, देबत्तमा सहा भी इस शो में एक अलग बोली बोलती नजर आएंगी, जिसे देखकर दर्शकों को आश्चर्य होगा, क्योंकि उन्होंने इस शो के लिए मथुरा के स्थानीय निवासियों से ठेठ यूपी वाली बोली सीखने में जी जान लगा दी।

publive-image

देबत्तमा ने बताया कि उन्होंने किस तरह ब्रज भाषा सीखी। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रज भाषा समझना वाकई बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मेरा मानना है कि एक एक्टर के लिए कोई भी भाषा बाधा नहीं हो सकती। बेशक, मुझे इस किरदार की बोली को पकड़ने के लिए कुछ मुश्किलें हुईं और चुनौतियां पेश आईं, लेकिन मैं इसे सही करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं। यूपी की बोली और बारीकियां समझना बड़ा मुश्किल रहा, लेकिन मुझे लगता है कि इससे मुझे एक कलाकार के तौर पर अपनी क्षमता जानने और एक परफॉर्मर के रूप में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस शो की क्रिएटिव टीम, प्रोडक्शन टीम और मेरे को-स्टार्स ने मेरी बहुत मदद की और इसे अच्छी तरह निभाने के लिए मुझे टिप्स भी दे रहे हैं। हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपनी भरपूर कोशिश कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मुझे मिठाई के रूप में देखकर सभी को मजा आएगा।‘‘

publive-image

एक किरदार से दूसरे किरदार में ढलने को लेकर देबत्तमा सहा बताती हैं, ‘‘मैं अपने किरदार में आसानी से ढल सकी, क्योंकि मैं इसकी शूटिंग से पहले ही इसकी जीवनशैली से अच्छी तरह वाकिफ हो गई थी। पर्दे पर कोई भी नया किरदार निभाने से पहले मैं उस किरदार की रिहर्सल के लिए कुछ वक्त देती हूं। इस तरह मैं अपने किरदार में ढलने के लिए हमेशा तैयार रह पाती हूं। हालांकि मिठाई की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि दिखाने के लिए हमने ऐसी रियल लोकेशंस पर कुछ शुरुआती एपिसोड्स शूट किए, जहां से ये किरदार आता है। मैंने कुछ खूबियां और स्थानीय बोली भी सीखी, जो मिठाई के किरदार के लिए जरूरी है। इस भाषा में बोलना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि ब्रजवासी अलग तरह की भाषा बोलते हैं, जिसे हम ब्रज भाषा कहते हैं। मैं वहां की संस्कृति और वहां के बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक थी। मैं हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखना चाहती हूं और अपने किरदार की बोली के साथ न्याय करने के लिए काफी काम कर रही हूं। मुझे लगता है कि इस तरीके से एक एक्टर का काम आसान हो जाता है। इस शहर में रहकर स्थानीय लोगों से बातचीत करके मुझे इस किरदार को पूरी विश्वसनीयता के साथ निभाने में मदद मिली।‘‘

जहां देबत्तमा सहा अपनी एक्टिंग से हमें इम्प्रेस कर रही हैं वहीं आप भी यह जानने के लिए तैयार हो जाइए कि क्या होता है जब मिठाई और सिद्धार्थ कुछ अजीबोगरीब परिस्थितियों में एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं और इससे किस तरह उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।

publive-image

तो हर मर्ज़ की दवाई से, मिलिए मिठाई से! मिठाई शुरू हो रहा है आज 4 अप्रैल 2022 से शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

#Debattama Saha #Mithai #serial Mithai #tv show Mithai
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe