Advertisment

वेब सीरीज ‘दहानम’ के किरदार के बारे में सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे: अभिलाष चौधरी

New Update

-शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

अभिलाष चैधरी किसी परिचय के मोहताज नही है। वेब सीरीज ‘‘स्टेट ऑफ सीज टेम्पल अटैक‘‘ के अलावा वह ‘ट्यूबलाइट’,डी कंपनी, दबंग 3, कमांडो 3, उजड़ा चमन, पलटन, द जोया फैक्टर जैसी फिल्में कर चुके हैं। तो वहीं वह उड़ान, परमावतार श्री कृष्ण,चंद्रगुप्त मौर्य, मेरे अंगने में, सावधान इंडिया एफआईआर जैसे सीरियलों में भी अभिनय किया है। ओटीटी प्लेटफार्म ‘जी 5’’ पर मल्लिका शेरावत के साथ एक कहानी की है। इसके अलावा वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में नजर आए थे। जबकि इन दिनों राम गोपाल वर्मा निर्मित और अगस्त्य मंजू निर्देषित वेब सीरीज ‘‘दहानम’’ के कारण चर्चा में हैं,जो कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफाॅर्म ‘‘एम एक्स प्लेअर’’ पर स्ट्ीम हो रही है। तो वहीं वह बहुत जल्द राम गोपाल वर्मा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘कोंडा’ में दिखाई देंगे।

प्रस्तुत है अभिलाष चैधरी से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंष...

आपकी अब तक की यात्रा के बारे में बताएं?

मैं मूलतः उत्तर प्रदेष के षामली जिले के एलम गांव के रहने वाले एक किसान का बेटा हॅूं। पर मैने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कुछ वर्ष मैने बतौर इंजीनियर नौकरी भी की। पर कालेज के वक्त से ही मेरे अंदर अभिनेता बनने की चाह रही है। लेकिन किसान व जाट परिवार में परवरिष के चलते मन में झिझक थी और मैं अपने माता पिता से मन की बात कह नही पा रहा था कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूंू। पर 2014 में मुझे यह बात कहनी पड़ी। उस वक्त उन्होने विरोध नही किया। मुझे माता पिता का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। मैं मेहनत कर अपने अभिनय के काम को सौ प्रतिषत देने का लगातार प्रयास करता रहता हॅूं।

मैंने सलमान खान की फिल्म ‘‘ट्यूबलाइट’’ में एक छोटा सा कैमियो किरदार निभाकर अपने कैरियर की षुरूआत की थी। उसके बाद जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में हवलदार लक्ष्मीचंद का किरदार निभाया था। इससे मेरे अंदर का आत्मविष्वास काफी बढ़ा था। फिर ‘दबंग 3’,‘उजड़ा चमन’ और सोनम कपूर के साथ ‘जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में मिली। फिर मैने राम गोपाल वर्मा के साथ ‘डी कंपनी’ जैसी फिल्म की। फिर वेब सीरीज ‘स्टेट आफ सीज टेंपल अटैक’’ में नगेटिब किरदार निभाया था। इससे काफी षोहरत मिली और अब लोग मुझे वेब सीरीज ‘‘दहानम’’ में पसंद कर रहे हैं।

publive-image

अभिनय के क्षेत्र मंे उतरने से पहले किस तरह की तैयारियंा आपने की थी?

मेरे लिए अभिनय के मैदान मंे उतरना काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं अभिनेता बनने के लिए ही अपनी नौकरी में तबादला लेकर मंुबई आया था। पर मैने घर पर नही कहा कि मैं  नौकरी छोड़कर अभिनय की ट्ेनिंग लेने जा रहा हॅूं। इसलिए मैने छोटे छोटे कैमियो किरदार निभाते हुए कैरियर की षुरूआत की और काम करते हुए सेट पर ही अभिनय के गुर सीखता रहा। मैं हर सेट पर निर्देषक की टीम व कैमरामैन की टीम के साथ बातचीत कर बहुत कुछ सीखता रहा। मैं सेट पर अपने सह कलाकार को काम करते हुए बहुत बारीकी से देखता था और हर बात को समझने का प्रयास करता रहा।

आप छोटे छोटे किरदार निभाते हुए किस तरह की उम्मीद लगाए हुए थे। क्योंकि बाॅलीवुड मंे माना जाता है कि आप षुरूआत में जिस तरह का काम करते हैं,वैसा ही काम लगातार मिलता रहता है?

आपने एकदम सही कहा। मुझसे कई लोगो ने यह बात कही थी। लोगो ने कहा था कि इस तरह मैं सिर्फ छोटे किरदारों तक ही सीमित होकर रह जाउंगा। उनकी बातें सुनकर डर भी लगता था। पर मेरा मन, मेरे दिल की आवाज कह रही थी कि यदि आप सच्चे मन व पूरी इमानदारी के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं, तो देर भले लगे पर सफलता जरुर मिलेगी। वैसे षाहरुख खान का संवाद है- ‘‘जिस चीज को आप सच्चे मन से चाहोगे, उसे पूरा करने के लिए पूरी कायनात आपके साथ होगी।’’ मैं उसी पर यकीन करते हुए काम करता रहा।  एक वरिष्ठ कलाकार ने मुझसे कहा था कि अपने आत्मविष्वास को कभी भी डगमगाने मत देना। समय भले लगे, मगर आपका सबसे बड़ा हथियार आपका आत्मविष्वास ही है।

publive-image

क्या आपने वेब सीरीज ‘‘दहानम’’ महज राम गोपाल वर्मा का नाम जुड़े होने के कारण की?

इसकी कहानी के प्लाॅट ने मुझे इसे करने के लिए उकसाया। यह बहुत ही अलग तरह की दिलचस्प कहानी है। जब मुझे फोन पर इस किरदार के बारे मे बताया गया था, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। जब मुझे इसका आफर मिला, उन दिनों मैं ‘डी कंपनी’ की षूटिंग कर रहा था। उस वक्त मुझे यह किरदार इतना स्ट्ांग लगा था कि मैने तुरंत कह दिया था कि मुझे इस किरदार को निभाना है। यह चुनौतीपूर्ण किरदार है। कलाकार की असली परीक्षा तभी होती है, जब उसे कुछ अलग व चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का अवसर मिले।

‘‘दहानम’’ के अपने किरदार को लेकर क्या कहेंगे?

मैंने इसमे ओवी रेड्डी का किरदार निभाया है,जो कि मेरे निजी व्यक्तित्व से काफी अलग है। मैं निजी जीवन में षराब, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन नही करता। मगर ओवी रेड्डी की सुबह की षुरूआत ही स्मोकिंग व डिंªकिंग से होती है। तो मुझे पहले लग रहा था कि षायद इसे मैं सही ढंग से न निभा पाउं। पर मैने ख्ुाद को दिमागी रूप से तैयार करके किरदार के अनुरूप अपने आपको ढाला। दो दिन मे मैं ओवी रेड्डी हो गया था। इस सेट पर मैं हमेषा ओवी रेड्डी ही बन गया था।

publive-image

इसके अलावा कुछ कर रहे हैं?

जी हाॅ! अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म की है, जो कि जल्द रिलीज होगी। पर इसके बारे में अभी बात नहीं कर पाउंगा। पर यह एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे तमिल निर्देषक आर प्रातिबन ने ही निर्देषित किया है। राम गोपाल वर्मा के निर्देषन में तेलगू फिल्म ‘‘कोंडा’’ कर रहा हॅूं। इसके अलावा एक वेब सीरीज भी कर रहा हॅूं।

Advertisment
Latest Stories