Advertisment

आँचल सिंह: आर्टिस्ट के जीवन से मुझे प्रेरणा मिलती बस चाहे वो कोई पेंटर हो अभिनेता हो मुझे उन्हें देखना सुनना पसंद हैं

New Update

-लिपिका वर्मा 

आँचल  सिंह ओ टी टी पलटफोर्म  पर राइजिंग स्टार है। आँचल को पूरा भरोस था कि उनका नेटफ्लिक्स पर, 'यह  काली काली आँखें' जो  हाल ही में रिलीज़ हुवा है और बेहद पसंद भी किया जा रहा है इस शो के बाद उन्हें ढेरो ऑफर्स मिलेंगे ऐसा उन्हें  विशवास  है। इस शो में वो एक राजनेता की सुपुत्री का रोल कर रही है और बहुत की स्ट्रांग करैक्टर है उनका। इस किरदार ने उन्हें पहचान तो दे दी है किन्तु उनका अभिनय सभी  को बहुत पसंद आ रहा है।

publive-image

आँचल को यह कब एहसास हुवा की उन्हें अभिनय ही करना है?

फिल्मी दुनिया में प्रवेश से पहले ही से मुझे सिनेमा में रूचि रही है। यदि मेरा कोई दिन ख़राब गया हो तो में टेलीविजन या फिल्म देखती और उनके संवद सुन कर मुझे प्रेरणा मिलती।  आर्टिस्ट के जीवन से मुझे प्रेरणा मिलती। बस चाहे वो कोई पेंटर हो अभिनेता हो मुझे उन्हें देखना सुनना  पसंद था। सो मुझे यह एहसास हो गया की मुझे रचनात्मक काम से लगाव है अतः मैं इससे जुड़ा काम ही करना चाहूँगी। एक अभिनेत्री के रूप में काम करना चाहूंगी यह कुछ लेट ही मुझे एहसास हवा। पर जब भी मै  किसी मेहमान को देखकर उसके आव भाव को निहारती तो मैं  बाथरूम में जा कर  शीशे के सामने उसकी नकल उतरा करती। हालांकि यह अच्छी बात नहीं है लेकिन इसी तरह किसिस की नक़ल उतार अभिनय कर अच्छा लगता। इस हिसाब से तो मैं ढेरो जीवन जी चुकी हूँ। मज़ा  भी बहुत महसूस करती। लेकिन बाथरूम से जब भी बाहर आती तो बहुत ही साधारण स्वभाव से ही निकलती।

publive-image

कुछ सोच कर आँचल आगे बोली, 'कभी कभी जब मैं ऑटो से ट्रेवल किया करती और किसी व्यक्ति को कर्में देखती तब भी बहुत कुछ उसके जीवन के  बारे में  सोच लिया करती। इस तरह मुझे सभी के जीवन के बारे में सोच कर एक तरह से अपने विचारों को आगे  बढ़ाने का अवसर मिलता। आज अभिनय के क्षेत्र में हूँ सोच विचार  करना हमारे  प्रोफेशन का एकहिस्सा है और मै खुश हूँ  के यह मेरे काम में आया. मुझे इस इंडस्ट्री में आते आते देर हो गई क्योंकि मुझे इस ओर आने का कोई रास्ता नहीं सुझा। इस रचनात्मक फील्ड में आने का प्रोत्साहन भी कुछ काम मिलता है।

publive-image

आँचल बतौर पूर्व भी सभी की वहा वहाई  बटोर  रही है, क्या  ऐसा पहले से मालूम हो गया था आपको,क्या कहना चाहेगी आप?

सरहाना मिलना बहुत जरुरी ही। सरहाना मिलने से एक तरह से हमारे काम को मान्यता मिलती है। हमारे अंदर एक स्वयं एक आत्मविश्वास पैदा होता है।बतौर एक्टर यह सब भी जरूरी है। लेकिन साथ ही आलोचना के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए।  अपनी कमजोरियों को सुधारना आवश्यक है क्योंकि यदि हमारी परफॉरमेंस  भी सुधर जाये तो ओडिन्सेस उसे पसंद  ही करती   है। यह  लोग है जो हमें बताते  भी है। उनकी सलाह से हम अपने अगले किरदार को  दिलचस्प बना सकते है। अपने कौशल और शिल्प को बेहतर करना ही चाहिए।

publive-image

सीखने की कोई सीमा नहीं  होती है। आपने अपने हालिया कलाकारों के साथ रहकर क्या कुछ सीखा?

निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता  जी एक बहुत ही सुलझे निर्देशक होने के साथ एक भेद अच्छे  इंसान भी है। इनके साथ रहकर मैंने न केवल अपने शिल्प में उन्नति की है किंतु जीवन के भी कुछ नुक्से जरूर सीखे है।बतौर पूर्वा  और आँचल यह जरूर है कि हम दोनों अपने अपने काम के प्रति  जोश रखते  है। मैं बतौर आंचल अपने काम के प्रति जोश रखती हूँ जबकि पूर्वा अपने प्यार के प्रति जोशीली है।  यदि आपके किरदार को पहचान मिलती है स्क्रीन पर तो अच्छा  ही और यदि कभी किसी किरदार को पहचान नहीं भी  मिले तो  हमें ऐसे किरदारों को आगे ले जाने में अपनी कला से उससे आगे ले आना चाहिए । बस यही  सब अनुभवों  से और अपने साथी कलाकारों के साथ रहकर सीखा है और इससे आगे भी अपनी कला दर्शाने में उपयोग करुँगी।

publive-image

क्या आपने सिद्धार्थ सेनगुप्ता के साथ कोई ३ फिल्मों/शोज का डील किया है?

ऐसा उन्होंने हमें खा तो नहीं है। लेकिन अपने दिमाग में मैंने यह विचार बना लिया है को वह हमें दोबारा अपने शो/फिल्म में काम जरूर देंगे -हंस कर बोली आँचल। पर अब हम सबहि एक टीम जरूर है कैंप नहीं कह सकते आप।

publive-image

आने /शोज के बारे में कुछ बताएं?

आशा करती हूँ, यह काली काली आंखे  को एक्सटेंशन मिल जाये। और इसके अलावा मेरा  एक शो है किन्तु उसके बारे में कुछ नहीं  बता सकती क्योंकि अभी तक उसका अनाउंसमेंट नहीं  हुवा  है। वैसे कुछ ऑफर्स मिले थे  किन्तु इस शो का इंतजार था। और मुझे एहसास भी था कि इस शो के रिलीज़ के पच्चात मुझे कुछ अच्छे  कार्य मिल सकते है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories