-लिपिका वर्मा
पिता-पुत्र अनिल कपूर एवं हर्षवर्धन दोनों एक साथ फिल्म, ‘‘थार‘‘ में काम करते हुए नजर आने वाले है। यह फिल्म वेस्टर्न नोइर जॉनर से प्रेरित फिल्म है।‘थार ‘फिल्म 70 -80 की दशक सेजुड़ी सिद्धार्थ की कहानी पेश करती है। यह किरदार हर्षवर्धन निभा रहे है। अनिल कपूर एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है फिल्म में। ‘थार‘ कपूर फिल्म कंपनी नेटवर्क निर्मित और नेटफ्लिक्स पार्टनर है। यह फिल्म निर्देशक राज सिंह चैधरी ,‘‘नेटफ्लिक्स पर 6,मई, 2022 को प्रीमियर के लिए तैयार है।
आपके पुत्र थार फिल्म के प्रोडक्शन की बागडोर संभाले हुए है क्या कहना चाहेंगे?
यह खुशी की बात है की मेरा बेटा हर्ष अपने सी इ ओ उद्यान भट्ट के साथ बहुत ही मिलजुल के अच्छी सोच समझ के साथ काम कर रहे है। वो दोनों ने, ‘थार‘ फिल्म का प्रोडक्शन बेहतरीन तौर से संभाला सो मुझे किसी तरह की जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। मैं सभी कुछ जब सेट हो जाता है तभी आता हूँ। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि हर्ष सब कुछ कर पा रहा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी राहत। निर्देशक राज और लोग यंग एवं टैलेंटेड है सो सब कुछ बढ़िया हुआ है। आज प्रोडक्शन की प्रक्रिया बहुत अलग है।
कुछ सोच कर आगे अनिल जी बोले,‘‘इस फिल्म में सतीश कौशिक है ,फातिमा सना शैख है, हर्ष है और कई यंग टैलेंट भी है सभी अपने क्राफ्ट को 100 प्रतिशत देना चाहते है।मैं अपने कुछ अनुभव उनके साथ शेयर करता हूँ और उनके कुछ भविष्यवादी विचार ग्रहण करता हूँ।
यह वेस्टर्न कंटेंट है तो भारतीय जनता किस तरह इससे जुड़ सकती है?
इसकी कहानी रूटेड है। वैसे मुझे इस बात का ज्ञान है की वल्र्ड सबनमा में की कुछ। बतौर भारतीय में ऐसा कुछ करता हूँ जिस में मेरा पूर्णतः विश्वास हो और मैं पूर्णतः उसे समझ भी पाऊं। मुझे,‘‘थार‘‘ की कहानी बेहद इमोशनल और अच्छी लगी। यह एक ऐसी कहानी है जिसे लोग जानते होगें किन्तु भूल गए होंगे। हमे इस कहानी पर काम करने में न केवल मजा आया पर बहुत जुड़ाव भी लगा। और इस पर काम करते हुए हमने बहुत एन्जॉय भी किया। इस कहानी ने हमें शुरू से अच्छा महसूस करवाया। हम सभी ने बहुत मेहनत से और धीरज से इस पर मिलकर काम किया है। अब दर्शको को यह अच्छी लगे एहि आशा करते है। पर उन्हें कैसी लगेगी यह फिल्म रिलीज के बाद ही हमें इस का ज्ञान होगा। हालांकि हमें ट्रैलर रिलीज पर एक अच्छा रिस्पांस मिला है।
इस फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान में हुई है कुछ शेयर करना चाहेंगे?
थार फिल्म की शूटिंग केवल रेगिस्तान में ही नहीं हुई है अन्य छोटे गावों में भी हुई है। हमने कुछ पुराने गावों के ढांचों में भी इस फिल्म की शूटिंग की है। अगर देखा जाए तो यह सारी लोकेशन बहुत अच्छी है। लोगों ने इसे कई अन्य फिल्मों में देखा भी होगा किन्तु भूल गए होंगे। मुझे नहीं मालूम था राजस्थान इतना सुंदर स्थान है। इस फिल्म की कहानी में रहस्य भी है जो आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा। मैं इस रहस्य को खोल नहीं सकता हूँ बेहतर होगा रहस्य को रहस्य ही रखा जाये। 6 मई को फिल्म देखे।
आपके किरदार के बारे में कुछ बताएं?
मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा बस जब आप मुझे पर्दे पर देखेंगे तो आपको लगेगा यह अपना आदमी है। और कई किरदारों को देख कर आपको लगेगा -ऐसे चरित्र भी इस दुनिया में हो सकते है क्या? बस सभी मिले जुले किरदारों आपके ध्यान की अवधि को अकड़े रहेंगेे जरूर।