Advertisment

अभिनय कैरियर की शुरूआत करने के लिए ‘लंदन फाइल्स’ का मेरा चयन एक दम सही रहा: मेधा राणा

New Update

-शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

कुछ समय पहले से स्ट्रीम हो रही सचिन नाठक निर्देषित वेब सीरीज ‘‘लंदन फाइल्स’’ में माया राॅय के किरदार में नजर आ रही मेधा राणा के लिए यह पहला मौका है,जब उन्हें अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के संग काम करने का अवसर मिला हो। अब वह अपने रास्ते में आने वाली सभी अद्भुत प्रतिक्रियाओं का लाभ उठा रही हैं।

अपने माया राॅय के किरदार की चर्चा करते हुए मेधा राणा कहती हैं-‘‘अब तक काफी लोग मुझे ‘लंदन फाइल्स’ में माया राॅय के किरदार में देख चुके हैं। फिर भी इसमें मेरा माया राॅय का किरदार एक 19 वर्षीय लड़की की हैं, जिसका जन्म और पालन-पोषण लंदन में विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के बीच हुआ है। वह एक मीडिया मुगल की बेटी होने के साथ ही बहुत ही संरक्षित वातावरण में पली-बढ़ी है। वह हमेषा सच की लड़ाई लड़ती रहती है। आगे चलकर वह अप्रवासी क्रांति का चेहरा बनती हुई दिखाई देती है और यहीं से उसे अपने नेतृत्व गुणों का पता चलता है। देखिए,माया राॅय के चरित्र में बहुत सारी परतें हैं और कहानी के लिए यह प्रमुख महत्व रखती है। एक चरित्र के रूप में उनका एक बहुत ही दिलचस्प ग्राफ है, और यह ईमानदारी से कुछ ऐसा है। जिसने मुझे उनके चरित्र को निभाने के लिए वास्तव में उत्साहित किया।‘‘

publive-image

अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ काम करने का ज्रिक चलने पर मेधा राणा ने कहा-‘‘ओह, अर्जुन सर और पूरब सर के साथ काम करना अद्भुत था। मैं तो उनकी बचपन से फैन रही हूॅूं। मुझे आज भी याद है कि मैंने दस साल की उम्र में फिल्म ‘रॉक आॅन‘ देखी थी, तभी से मेेरे मन में इन दोनों के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा रही है। लेकिन जब उनके साथ ‘लंदन फाइल्स’ में अभिनय करने का अवसर मिला, तो मेरे मन में षंका थी कि क्या मैं अपने काम को सही ढंग से अंजाम दे पाउंगी। लेकिन जिस क्षण मुझे इनसे मिलने का अवसर मिला, बर्फ तुरंत टूट गई! मैने निर्देषक से बहुत कुछ सीखा है। मैंने मेरे सह कलाकारों से सेट पर काफी कुछ सीखा। अर्जुन रामपाल सर की उपस्थिति प्रेरक है और सह कलाकारों के लिए उनके साथ काम करना मजेदार है! और पूरब सर के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था! हमने जो पहला दृश्य शूट किया वह एक बहुत ही गहन दृश्य था (जिसमें मेरा किरदार बदनाम हो जाता है) और यह काफी मजेदार था।क्योंकि मैं सुपर नर्वस थी। यह मेरी पहली वेब सीरीज का पहला दृष्य था। लेकिन सेट पर पूरब केाहली और निर्देशक सचिन पाठक ने मुझे बहुत सहज महसूस कराने के साथ मेरे आत्म विष्वास को बढ़ाने का काम किया!’’

publive-image

मेधा राणा आगे कहती हैं-, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी और मुझे लगता है कि कई मायनों में मैंने भी बचपन से ही इसे हमेशा प्रकट किया है। अभिनय कैरियर की षुरूआत करने के लिए ‘लंदन फाइल्स‘ का मेरा चयन एक दम सही रहा। मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं,जो मेरी इस पहली अभिनय यात्रा का हिस्सा थे और जिन्होंने इसके परिणाम को सुगम बनाया। मैं ब्रह्मांड का आभारी हूं! ‘‘

अब मेधा राणा का कैरियर सरपट दौड़ने वाला है। बहुत जल्द वह अमेजाॅन प्राॅइम पर स्ट्रीम होने वाली पैट्रिक ग्राहम द्वारा निर्देशित ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव‘ नामक एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा में दिखाई देंगी। यह डाक्यूमेंट्ी वास्तविक जीवन हत्या की घटना पर आधारित है। यह एक सच्ची अपराध की तलाष करती सीरीज है,जो एक सनसनीखेज अपराध की कहानी बताती है,जिसमें विशेष साक्षात्कार, चैंकाने वाले फुटेज और स्वयं अपराधी तक पहुंच होती है।

publive-image

#MEDHA RANA
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe