Advertisment

‘फिल्म ‘चार लुगाई’ के लिए मैंने अपनी मूंछ बढ़ाई है: सानंद वर्मा

New Update

-शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

पत्रकार से अभिनेता बने सानंद वर्मा को दर्षकों ने ‘‘अपहरण 2’’,मर्दानी, रेड, पटाखा, छिछोरे, हेलमेट, हम दो हमारे दो सहित कई फिल्मों व वेब सीरीज में देख चुके हैं.इन दिनों वह प्रकाश सैनी निर्देषित फिल्म ‘‘चार लुगाई’’ में संतोष गुप्ता नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.इसके संबंध में वह बताते हैं-‘‘ मैं इस फिल्म को करते हुए काफी खुष हॅूं.‘चार लुगाई’ की कहानी के केंद्र में चार महिलाएं,एक लड़का और एक पुलिस इंस्पेक्टर है.मेरा दावा है कि इस तरह के विषय पर अभी तक कोई फिल्म नही बनी है.मैं यानी कि पुलिस इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता इसमें एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाएंगे.इसमें कॉमेडी का एक तत्व भी है. जाने-माने चरित्र कलाकार बिजेंद्र काला फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.”

publive-image

इस किरदार को निभाने से पहले किस तरह की तैयारी की?इस सवाल पर सानंद वर्मा ने कहा- ‘‘हमने हिंदी फिल्मों में कई पुलिस अधिकारियों की भूमिकाएं देखी है। लेकिन मैंने फिल्म ‘चार लुगाई’ पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हुए उनमें से किसी का भी अनुसरण नहीं किया है। पहले मैं एक पत्रकार हुआ करता था और कई लोगों के साथ बातचीत करता था। जब मैं क्राइम बीट कवर करता था,उस वक्त तमाम पुलिस अधिकारियों से मेरी मुलाकात होती रही है। जब मैं क्राइम बीट को कवर करता था। तो मैंने जो भी इनोवेशन किया है, मैंने उन बारीकियों को अपने अनुभव से लेने की कोशिश की है। साथ ही जो मूंछें मैं फिल्म में खेल रहा हूं,वह असली होगी। मंैने अपनी मूंूछों को बढ़ाने में एक माह का समय लगाया। मेरी राय में जब आपका चेहरा साफ- सुथरा होता है तो आप वास्तव में मूंछों और दाढ़ी के साथ-साथ बहुत सारे नए रूप आजमा सकते हैं। मुझे खुशी है कि मूंछें वास्तव में मेरे द्वारा निभाए जा रहे चरित्र को एक नया व्यक्तित्व दे रही हैं।”

publive-image

सानंद वर्मा आगे कहते हैं, ‘‘वर्तमान में हम अपनी शूटिंग के अंतिम चरण में हैं, मथुरा की चिलचिलाती गर्मी में फिल्म कर रहे हैं, लेकिन प्रकाश सैनी के मार्गदर्शन में काम करने का एक शानदार अनुभव है, जिन्होंने चल भाग, ए टेल ऑफ राइजिंग रानी जैसी फिल्में बनाई हैं। मथुरा के स्थानों से हमें जो दृश्य मिल रहे हैं, वह मेरे बहुत करीब हैं और मुझे यकीन है कि फिल्म के आने के बाद दर्शक भी इसे स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे।”

publive-image

Advertisment
Latest Stories