वेब सीरीज ‘रूहानियत’ की प्रिषा की तरह में मानती हॅूं कि प्यार होता है- कनिका मान

New Update

शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

पानीपत,हरियाणा से मुंबई तक की कनिका मान की यात्रा सरल नही रही है। उन्हे अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। पर कनिका मान की तकदीर में अभिनेत्री बनना लिखा हुआ था, तो वह अभिनेत्री बन गयी। इन दिनों कनिका मान “एम एक्स प्लेअर “पर प्रसारित हो रहे पहली लांग टर्म वेब सीरीज “रूहानियत” में प्रिषा के किरदार में काफी षोहरत बटोर रही हैं।

प्रस्तुत है कनिका मान से हुई बातचीत के अंष...

आपके अभिनय कैरियर की षुरूआत कैसे तरह से हुई?

मैं मूलतः पानीपत,हरियाणा की रहने वाली हूँ। यानी कि मैं हरियाणवी जाट हॅू। हमे फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए मैने परिवार की मर्जी के अनुरूप पहले बीएससी की पढ़ाई पूरी की। फिर पंजाब युनिवर्सिटी से एलएलएम किया। इसी बीच परिवार के सदस्यो को बताए बिना माॅडलिंग करने लगी थीं। इसकी तस्वीरें सोषल मीडिया पर देखकर मेरे पास पंजाबी म्यूजिक वीडियो .के आफर आने लगे थे। जिस माहौल में परवरिष हुई थी, उसके चलते मेरे अंदर डर था। तो एक बार अपने मामा को विष्वास में लेकर उन्ही के साथ गायक षैरी मान से मिली। मुझे सब कुछ सामान्य सा लगा। मेरी समझ में यह भी आया कि म्यूजिक वीडियो करने से टीवी पर नजर आउंगी। तब मैने सबसे पहले षैरी मान के म्यूजिक वीडियो “रूआफजा” में काम किया था। फिर ‘दाना पानी’,‘व्याह’सहित कई म्यूजिक वीडियो किए। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्ी में तहलका मचाने के बाद मैने सबसे पहले सीरियल “बढ़ो बहू” में अभिनय किया। फिर सीरियल ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में गुड्डन का किरदार निभाकर रातों रात स्टार बन गयी। अब ओटीटी प्लेटफार्म “एम एक्स प्लेअर“ पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज “रूहानियत” में अभिनय किया है।

publive-image

आपके कैरियर का टर्निंग प्वाइंट सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगारहा..इसके बाद किस तरह के बदलाव आपको नजर आए?

देखिए, जब मैं म्यूजिक वीडियो कर रही थी, उस वक्त उसकी दुनिया अलग थी। उसके दर्षक अलग थे। मुझे म्यूजिक वीडियो में काफी पसंद किया जा रहा था। युवा पीढ़ी मेरी फैन हो चुकी थी। लेकिन जब मैं सीरियल “गुड्डन तुमसे न हो पाएगा” कर रही थी, तो मंै पूरे देष के दर्षकांे से रूबरू हो रही थी। सीरियल करने के बाद पानीपत या दिल्ली या मंुबई के एअरपोर्ट पर लोग मुझे गुड्डन कह कर बुलाने लगे। तो इस सीरियल को करते हुए पूरे तीन वर्ष तक मुझे ‘गुड्डन’ यानी कि एक किरदार के नाम से जाना गया। मुझे इस बात की खुषी हुई कि लोग मुझे मेरे नाम कनिका की बजाय मेरे किरदार के नाम से बुलाते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि लोग मेरे अभिनय को पसंद कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो और सीरियल के दर्षक अलग होते हैं। सीरियल में दर्षक हमसे हर दिन जुड़ता है। गुड्डन के समय दषर््ाक हमसे हर दिन रात आठ बजे जुड़ रहा था। तो मुझे लगा कि हर माध्यम का अलग अनुभव होता है। और अलग तरह से दर्षकों के साथ जुड़ा जा सकता है। यही सोचकर मैने ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़ने का निणर््ाय लिया है। 23 मार्च से ‘एम एक्स प्लेअर’ पर मेरी वेब सीरीज “रूहानियत” स्ट्रीम हो रही है। जिसमे मैं प्रिषा के किरदार में हॅूं। आज मैं देखती हॅंू कि हर इंसान के मोबाइल फोन पर ‘एम एक्स प्लेअर’ सहित कम से कम चार ओटीटी प्लेटफार्म के एप होते ही हैं। दर्षक के लिए टीवी की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म ज्यादा सुविधाजनक है। क्योंकि उसे ‘रूहानियत’ देखने के लिए ठीक आठ बजे टीवी के सामने बैठने की जरुरत नही है। अब दर्षक अपनी मर्जी से किसी भी समय कहीं पर भी अपने मोबाइल पर ‘एम एक्स प्लेअर’ व ‘रूहानियत’ को देख सकता है।

publive-image

आपको सीरियल बैरिस्टर बाबूकरने का भी आफर मिला था,मगर आपने रूहानियतको प्राािमिकता दी। इसकी कोई खास वजह?

जैसा कि मैने पहले ही कहा कि एक दर्षक के लिए टीवी सीरियल की बनिस्बत  ओटीटी प्लेटफार्म की वेब सीरीज या फिल्में देखना ज्यादा सुविधाजनक है। इसलिए मैं भी ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करना चाहती थी। लेकिन मैं हमेषा उन किरदारों को निभाना चाहती हॅूं, जिनके साथ मैं खुद रिलेट कर सकॅूं। मेरे पास सिर्फ ‘बैरिस्टर बाबू ’ही नही कई दूसरे सीरियलों के भी आफर आए थे। एक दूसरी वेब सीरीज का भी आफर था। लेकिन मैने ‘रूहानियत ’ और इसके अपने प्रिषा के किरदार के साथ रिलेट किया। यह उन्नीस वर्ष की लड़की है.एक बार प्यार में दिल टूट चुका है। लेकिन अब उसे दोबारा प्यार हो गया है। मुझे लगा कि इस किरदार व इस कहानी के साथ हर कोई रिलेट करेगा। फिर चाहे वह युवा पीढ़ी हो या बड़ी उम्र का इंसान ही क्यों न हो.पुरूष हो या लड़की हो या औरत ही क्यों न हो,सभी रिलेट करेंगे।

publive-image

वेब सीरीज रूहानियतएक किताब फार एवरपर आधारित है। क्या आपने इस किताब को पढ़ा है?           

मैने इस किताब को खुद नही पढ़ा है। मगर मेरी टीम के कई लोगों ने पढ़ा है, उनसे मैने ब्रीफ जरुर ली। किताब को वेब सीरीज में बदलते समय लेखक ने काफी कुछ बदलाव किए हैं।

प्रिषा का किरदार निभाना आपके लिए कितना आसान रहा?

मैं एक बेहद रोमांटिक इंसान की शानदार मिसाल हूं। इसलिए मुझे प्रिषा का किरदार निभाना काफी आसान लगा। ‘रूहानियत’ की प्रिशा ने मुझे प्यार के विचार को गहराई से समझने का मौका दिया। मैंने इस वेब सीरीज में अपना जी-जान लगा दिया है। असल जिंदगी की तरह ही इस वेब सीरीज में आने वाले ट्विस्ट ही इसे देखने लायक बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक सामान्य ओटीटी की वेब सीरीज से अलग स्टाइल की इस कहानी को पसंद करेंगे।

publive-image

कनिका मान और प्रिषा में कितनी समानता है?

मैं ही नही हर कोई प्रिषा के संग रिलेट करेगा। निजी जीवन में कनिका मान यानी कि मै भी मानती हूँ कि प्यार होता है। फार एवर है। उतने ही इमोषंस मेरे अंदर भी हैं। लेकिन इसी के साथ मैं बहुत व्यावहारिक भी हॅूं। वह पाॅड कास्ट लिखती है।

स्मिता बंसल के साथ काम करने के अनुभव?

स्मिता बंसल के साथ मैने पहली बार काम किया है। उनके साथ ऐसी बाॅंडिंग रही कि रोने वाले दृष्यों में ंवास्तव में आंसू आते थे। स्मिता बंसल काफी नेच्युरल और वंडरफुल कलाकार व वंडरफुल इंसान है। इस सीरीज के निर्देषक अंकुष मोहला जी उनके पति हैं। तो दोनों को सेट पर देेखना अच्छा लगता था। सेट पर दोनों एक दूसरे को ‘सर’  व ‘मैम’ ही संबोधित करते थे।

publive-image

आज आप जहां हैं,उससे कितना खुष हैं?

मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाने का मौका मिला, जिन्होने मुझे अपने अंदर के अभिनय कौशल को चुनौती देने के लिए प्रेरित किया। मैं सिर्फ एक बेहतर अभिनेत्री ही नही, बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनना चाहती हूं। पिछले वर्ष के दौरान जिन अद्भुत लोगों से मैं सुंदर संयोगों से मिली, उन्होंने मुझे अपने काम से  और भी अधिक प्यार करने के लिए प्रेरित किया। मैं वास्तव में आभारी महसूस करती हूं। मैंने अब तक जो भी काम किया, उससे खुश हॅूं।

शौक क्या हैं?

किताबें पढ़ना और यात्राएं करना शौक है।

publive-image

Latest Stories