Advertisment

'इस मोड़ से जाते हैं' में नेगेटिव किरदार निभाएंगी माधुरी संजीव

New Update

ज़ी टीवी का हाल ही में लॉन्च हुआ शो 'इस मोड़ से जाते हैं' अपनी शुरुआत से ही चर्चाएं बटोर रहा है। यह शो दो यूपीएससी उम्मीदवारों परागी पराशर (अक्षिता मुद्गल) और संजय पाठक (हितेश भारद्वाज) की कहानी के जरिए उन औरतों के बारे में दर्शकों की सोच बदलने की कोशिश कर रहा है, जो अपने पुरुष समकक्षों से ज्यादा सफलता हासिल कर रही हैं। जहां इस शो के काॅन्सेप्ट और लीड जोड़ी की परफॉर्मेंस ने सभी को प्रभावित कर लिया है, वहीं इस कहानी में आने वाला नया ट्विस्ट जल्द ही सारी चीजें और मजेदार बना देगा। इस शो में जल्द ही एक नए किरदार की एंट्री होगी, जो इस शो की कहानी पलटकर रख देगी।

'इस मोड़ से जाते हैं' के आगामी ट्रैक में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस माधुरी संजीव, संजय की बुआ जी और पाठक परिवार की सबसे बड़ी सदस्य नूतन बुआ के रोल में एंट्री करेंगी। संजय उनका सबसे लाड़ला भतीजा है और उसके जन्म के समय उन्होंने ही उसका नाम रखा था। उनके लिए संजय का यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना वाकई बहुत मायने रखता है, क्योंकि उन्हें संजय से बहुत उम्मीदें हैं। हालांकि उनका मानना है कि परागी संजय के लिए सही लड़की नहीं है और इसलिए दर्शकों को अब उनकी शातिर योजना देखने को मिलेगी, जो वो इस जोड़ी को अलग करने के लिए अपनाती हैं।

publive-image

अपनीएंट्रीकोलेकरमाधुरीसंजीवबतातीहैं, 'मैं इस मोड़ से जाते हैं जैसे शो का हिस्सा बनकर वाकई बहुत खुश हूं, जिसे दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिली। मैं हमेशा अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में हाथ आजमाने की कोशिश करती हूं और मुझे लगता है कि इस शो में मेरा किरदार बड़ा प्रभावशाली होगा। किसी भी शो में बीच में शामिल होना बड़ा चैलेंजिंग होता है, क्योंकि दर्शक पहले ही मौजूदा किरदारों और कलाकारों को देखने के आदी हो जाते हैं, लेकिन मेरे किरदार के आने से इस शो में थोड़ा ड्रामा और बढ़ जाएगा। नूतन बुआ का किरदार थोड़ा ग्रे है, लेकिन वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। वो सिर्फ अपने प्यारे भतीजे के लिए सबसे अच्छा चाहती हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें परागी को संजय की जिंदगी से अलग करने के लिए सबकुछ करना चाहिए, ताकि संजय खुश रह सके। जहां मुझे यकीन है कि नूतन बुआ की चालें इस शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आएंगी, वहीं मुझे यह भी उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय करूंगी और सभी मेरी परफॉर्मेंस पसंद करेंगे'

जहां हम सभी इस शो में माधुरी संजीव की एंट्री देखने को उत्सुक हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि परागी को संजय से दूर करने के लिए नूतन बुआ क्या करती हैं। क्या वो अपने मंसूबों में कामयाब होंगी? या फिर परागी और संजय का प्यार उन्हें एक दूसरे के साथ बनाए रखेगा?

ऐसीबहुत-सीबातोंकेबारेमेंजाननेकेलिएदेखिएइसमोड़सेजातेहैं, हरसोमवारसेशनिवारशाम 6:30 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!

आगे पड़े:

सिंगर संजय तिवारी का म्यूजिक वीडियो 'सुकून' दिल को पहुंचा रहा है सुकून

मीका सिंह ने लौंच किया अपना लेटेस्ट सोंग 'मजनू' में नज़र आएगे अदिति वत्स और आमिर अली

Advertisment
Latest Stories