मिलिंद गुनाजी: उस दौरान में इतना बीमार हो गया था कि शायद मैं मर भी सकता था By Mayapuri Desk 03 Jan 2022 in इंटरव्यूज Videos New Update Follow Us शेयर -लिपिका वर्मा मिलिंद गुनाजी एक्टर/राइटर /ऑथर भी है। वह अपने बॉलीवुड में दमदार किरदारों के जाते है। अभी तक २५० हिंदी/मराठी और कुछ साउथ में काम कर चुके मिलिंद किसी तारीफ के मोहताज नही है। पपीहा से अपना फिल्मी सफर शुरू कर द्रोह काल,विरासत और देवदास से जो इन्हे पहचान मिली ही फिर पीछे मूढ़ कर नहीं देखा उन्होंने। कुछ लोगों को यह नहीं मालूम कि मिलिंद बतौर गाइड भी काम कर चुके है। अतः महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें -वन एवं वाइल्ड लाइफ अम्बेसडर की उपाधि दी है। मिलिंद गुनाजी अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताएं? जी हाँ ममेरी कम से कम ५/६ फ़िल्में बन कर कम्पलीट पड़ी ही सबसे पहले अनीस बज़्मी की ,'भूल भुलैया २ बन कर तैयार पड़ी है। इस फिल्म में मेरा सेंट्रल करैक्टर है जो पूरी फिल्म में देखने को मिलेगा.यह एक बहुत ही दिलचस्प किरदार है। इस में कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी है। यह फिल्म शुरू हुई और फिर कोविद के चलते थोड़े समय के लिए बंद हो गयी.दोबार शुरू हुई और अब बन कर कम्पलीट है, बस रिलीज़ की तैयारी है। बस क्यूंकि कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ हूँ इस लिए ज्यादा कुछ फिल्म के बार में नहीं बता सकता हूँ। मेरा किरदार काफी लम्बा है। और दूसरी फिल्म साउथ के निर्देशक साइलेंस कोलानु की फिल्म हिट फिल्म है राजकुमार राव मैंन लीड प्ले कर रहे है। यह तेलुगु हिट फिल्म की रीमेक है।इस में मेरा वही पुरानी फिल्मों में जिस नमूने के किरदार है मेरे, बस उसी तरह का किरदार है। आप को यह नहीं समझ आएगा कि मेरा किरदार सकारात्मक है या नकारात्मक पर हाँ रहस्मय जरूर लगेगा आपको।यह फिल्म भी कंपलीट है बस मार्च रिलीज़ प्लांन निर्माता और निर्देशक। और कोनसी सी फिल्म है आपकी अर्जुन रामपाल के साथ? जी हाँ, दी बैटल ऑफ़ कोरेगाव' है अर्जुन रामपाल की फिल्म है। उस में परशुराम बहू का महत्वूर्ण किरदार निभ रहा हूँ। यह एक पीरियड फिल्म है। यह फिल्म एक लार्ज स्केल की फिल्म है। कुछ एक दिनो की शूटिंग बाकी है।इस में सनी लियोन का एक बहुत ही बेहतरीन आइटम नंबर सांग भी है। फिल्म लगभग कम्पलीट है। एक ब्रुसलीपर भी फिल्म आप? जी हाँ, ब्रुसली पर भी एक फिल्म पूरी बन कर तैयार है। फिर 'विंग्स ऑफ़ गोल्ड 'नामक फिल्म भी है। के साथ इस फिल्म में मेरा एक छोटी लड़की जो मैंन प्रोटगोनिस्ट का किरदार निभा रही है के साथ अलग क्लैश दिखाया गया है। यह फिल्म ओ टी टी पर रिलीज़ करने की बात चल रहे है। मींड गुनाजी ने किताब भी लिखी है इस बारे में कुछ रौशनी डाले? बॉलीवुड में पदार्पण करने से पहले मै मॉडल एवं लेखक भी था, अभी भी लिखता हूँ। मैंने लगभग १२ किताब लिखी है। मै वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट महाराष्ट्र सरकार के लिए ब्रांड अंबेस्डर भी हूँ। मेरी किताब ज्यादातर ट्रैवल ,बर्ड्स एवं नेचर से सम्बंधित है। मेरी बुक,' हवाई मुखगिरि 'यह प्रोजेक्ट उद्धव जी ठाकरे का है। उन्होंने महाराष्ट्र के ऐरियल पिक्चर्स क्लिक किये है।उन्होंने मुझे कहा आप बहुत अच्छा लिखते है तो आप इस प्रोजेक्ट पर भी लिखिए। हम बहुत अच्छे दोस्त भी है।मैं अपनी फोटोग्राफी पर एक फोटोग्राफर एक्सहिबिशन भी करने की सोच रहा हूँ। मेरी एक किताब ,'चंदेरी भटकंती' भी है 'इस में मैंने अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में लिखा है। इस के पहले चपटेर फिल्म,'एल ओ सी' फिल्म पर चर्चा है। जब हम लेह लद्दाख में शूट कर रहे थे और में बहुत सीरियस बीमार पड़ गया था.इस फिल्म में मेरा एक डॉक्टर का किरदार है। अगर आप देखे तो क्लाइमेक्स में डॉक्टर नहीं है। बस उस दौरान में इतना बीमार हो गया था कि शायद मैं मर भी सकता था। और इस किताब में यही सब लिखा है किस तरह उतार -जड़ाव देखते हुवे मैंने अपन फिल्मी सफर तय किया। बस मैं कम करते चला ,फ़िल्मकेर्स ने हमेशा मुझे नेगेटिव रोल में देखा और एहि रोल मुझे ऑफर किये। मै समझ गया ईसिस लिए मुझे ज्यादा हीरो के किरदर नहीं मिले। हाँ मराठी चित्रपट में मैंने हीरो के किरदार निभाए है। #about Milind Gunaji #Milind Gunaji #Milind Gunaji INTERVIEW हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article