Advertisment

वल्र्ड हेरिटेज डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने भारत के अपने पसंदीदा धरोहर स्थलों के बारे में बताया

New Update

हर साल 18 अप्रैल को वल्र्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है और इसका उद्देश्य ऐतिहासिक इमारतों एवं स्थलों के बारे में जागरूकता फैलाना और राष्ट्रीय विरासत को संरक्षित करने की अहमियत के बारे में बताना है। इस अवसर पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने भारत के विभिन्न राज्यों के अपने पसंदीदा धरोहर स्थलों के बारे में बताया और स्मारकीय इमारतों को संरक्षित रखने की जरूरत पर चर्चा की। इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘बाल शिव‘ के  दानिश अख्तर सैफी (नंदी) और कपिल निर्मल (ताड़कासुर), ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के पवन सिंह (जफर अली मिर्जा) और अकांशा शर्मा (सकीना मिर्जा), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह) और चारूल मलिक (रूसा) और ‘भाबीजी घर पर है‘ की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और सोमा राठौड़ (अम्मा) शामिल हैं।

publive-image

कपिल निर्मल (एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ के ताड़कासुर) ने कहा, 'जयपुर का सौंदर्य और इतिहास, चाहे वह प्राचीन हो, मध्ययुगीन हो या फिर आधुनिक हो, बेहद अद्भुत है। जयपुर को हाल ही में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया है और यहां की प्रतिष्ठित संरचनायें जैसे कि आमेर किला, जंतर मंतर, सिटी पैलस, हवा महल और गोविंद देव मंदिर रचनात्मक और वास्तुशिल्प कला की मिसाल हैं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने प्रत्येक भारतीय खासकर राजस्थानियों को गौरव से भर दिया है।'

publive-image

पवन सिंह (एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में जफर अली मिर्जा) ने कहा, 'मैं दिलवालों की दिल्ली में पला-बढ़ा हूं और इस ऐतिहासिक स्थल से जुड़ा होने का मुझे गर्व है। यहां के ऐतिहासिक कुतुब मीनार को दुनिया भर के पर्यटकों को अवश्य देखना चाहिये। दिल्ली का इंडिया गेट एक और ऐसा मशहूर स्थान है, जो हमेशा दुनिया भर के पर्यटकों से भरा रहता है। दिल्ली और अन्य ऐतिहासिक स्थलों जैसे कि हुमायूं का मकबरा, लाल किला की वास्तुकला का जिंदगी में एक बार जरूर अनुभव करना चाहिये।'

publive-image

योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू के उलटन पलटन‘ की हप्पू सिंह) ने कहा, 'उत्तर प्रदेश एक समृद्ध धरोहर स्थल है। वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव का एक सबसे प्राचीन और सर्वाधिक प्रतिष्ठित मंदिर है। यहां के घाटों के अलावा अन्य प्राचीन स्थल अनूठी वास्तुकला के खूबसूरत दृश्यों की पेशकश करते हैं। इस विश्व धरोहर दिवस पर, मैं सभी से उत्तर प्रदेश आने और यहां के धरोहर स्थलों की यात्रा का आनंद लेने का आग्रह करता हूं।'

publive-image

शुभांगी अत्रे (एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हंै‘ की अंगूरी भाबी) ने कहा, 'मध्य प्रदेश आये और खजुराहो नहीं देखा तो क्या देखा? इन मंदिरों को इनके स्थापत्य और वास्तुकला, जो नागरा शैली का प्रतीक हैं, के लिये लिये जरूर देखा जाना चाहिये। इस वल्र्ड हेरिटेज डे पर, मैं सभी लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी कि ऐतिहासिक स्थलों से छेड़छाड़ नहीं करें, बल्कि उनकी रक्षा करें।'

publive-image

दानिश अख्तर सैफी (एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ के नंदी) ने कहा, 'बिहार में, महाबोधि मंदिर परिसर एक मशहूर यूनेस्को स्थल है, जिसे जरूर देखा जाना चाहिये। इसके अलावा, नालंदा महावीर यूनिवर्सिटी भी हमेशा मेरा ध्यान आकर्षित करता है। गुप्त एवं पाल वंश के फलते-फूलते साम्राज्य की एक परफेक्ट याद के रूप में नालंदा को बिहार का टूरिस्ट मैगनेट माना जाता है।'

publive-image

अकांशा शर्मा (एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिर्जा) ने कहा, 'महाराष्ट्र के ऐतिहासिक स्थलों को हर किसी को जरूर देखना चाहिये। मुंबई के एलिफैंटा गुफाओं में भगवान शिव को समर्पित कई खूबसूरत मंदिर हैं और मैं इस जगह पर जाने के लिये तैयार रहती हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, जोकि विक्टोरिया के गोथिक रिवाइवल की वास्तुकला की मिसाल है, मुंबई के भीड़-भाड़ वाले इलाके में शान से खड़ा है और सपनों के इस शहर में मेरा एक सबसे पसंदीदा स्थल है।'

publive-image

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की चारुल मलिक (रूसा) ने बताया, 'चंडीगढ़ ने एक आधुनिक शहर के रूप में खुद को जिस तरह बदला है, वह हम सभी को पसंद है, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां कुछ सबसे मशहूर धरोहर स्थान भी हैं जहां जाना मुझे बहुत पसंद है। गोल्डन टेम्पल (स्वर्ण मंदिर) जाए बिना चंडीगढ़ की यात्रा अधूरी है। आपको वाघा बाॅर्डर भी जरूर जाना चाहिए, यहां आकर देशभक्ति के जोश का अहसास होता है। मैं सभी को चंडीगढ़ कैपिटल काॅम्प्लेक्स जरूर जाने की सलाह देना चाहूंगी जिसे वास्तुकारों के उत्कृष्ट काम के सबसे उल्लेखनीय नमूनों में से एक माना जाता है और इसे हाल ही में एक धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है। इस वल्र्ड हेरिटेज डे पर, आइए भारत के अतुलनीय धरोहर स्थलों के संरक्षण का संकल्प लें और हमारे इतिहास पर गर्व करना जारी रखें।'

publive-image

सोमा राठौड़ (एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है‘ की अम्मा) ने कहा, 'गुजरात एक ऐसा राज्य है, जो प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित अद्भुत चीजों से भरा पड़ा है। यहां की कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर मुझे बार-बार जाना अच्छा लगता है। लेकिन रानी नी वाॅव, चम्पानेर-पावागढ़ आर्कियोलाॅजिकल पार्क और धोलावीरा मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा स्थान हैं। इस साल 4 जुलाई को अहमदाबाद पहला भारतीय शहर बन जायेगा, जिसे यूनेस्को वल्र्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया जाने वाला है। गुजरात के पुराने शहर में यहां के आवासीय और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जिन्हें कभी-कभी ‘‘पोल‘‘ भी कहा जाता है। गुजरात एक समृद्ध विरासत वाला राज्य है, जिसकी झलक यहां के ऐतिहासिक स्मारकों में मिलती है। मैं जब भी गुजरात के इतिहास और यहां की वीरतापूर्ण कहानियों के बारे में पढ़ती हूं, तो मुझे बहुत खुशी और गर्व होता है।'

‘बाल शिव‘, ‘और भई क्या चल रहा है?‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अपने पसंदीदा कलाकारों को देखें, रात 8ः00 बजे से 11ः30 बजे तक, सिर्फ एण्डटीवी पर

-Gensis Ketki

Advertisment
Latest Stories