Advertisment

'धड़कन ज़िंदगी की' के कलाकारों में शामिल हुईं लोकप्रिय अभिनेत्री बेनाफ़ दादाचंदजी

New Update

मशहूर अभिनेत्री बेनाफ़ दादाचंदजी ने भारतीय मनोरंजन जगत में काफी पहचान बनाई है। इस अभिनेत्री ने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, और वो बड़ी सहजता से उन किरदारों में ढल जाती हैं, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। बेनाफ़ अब एक बार फिर दर्शकों को अपने प्यार के जादू से सराबोर करने के लिए तैयार हैं। वो जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'धड़कन ज़िंदगी की' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक प्रभावशाली शो है। यह शो पुरुषवादी नियमों और अपने सपनों के बीच फंसी हर कामकाजी महिला का आईना है। बेनाफ़ दादाचंदजी इसमें अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित और विद्युत ज़ेवियर सहित अन्य कलाकारों में शामिल होकर डॉ. विक्रांत सक्सेना की पत्नी डॉ. अदिति सक्सेना का किरदार निभाएंगी, जो कहानी में अपने ट्विस्ट्स और टर्न्स लेकर आएंगी।

'धड़कनज़िंदगीकीमेंअपनीभूमिकाकेबारेमेंबातकरतेहुएउन्होंनेकहा, 'अदिति में बहुत सी परतें हैं, जो इस किरदार को मेरे लिए चुनौतीपूर्ण बनाती हैं। लेकिन मुझे उन किरदारों के साथ काम करने में मजा आता है, जो मुझे कड़ी मेहनत करने की वजह देते हैं। जब मैंने पहली बार 'धड़कन ज़िंदगी की' की स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे अपने किरदार अदिति के बारे में बताया गया, तो इस कहानी में कुछ ऐसा था, जो वाकई मुझसे जुड़ गया था। अदिति 'धड़कन ज़िंदगी की' की कहानी में एक नया मोड़ लाएगी, जो डॉ. विक्रांत सक्सेना और डॉ. दीपिका सिन्हा के साथ उनके अतीत पर रोशनी डालेगी। कहानी में मेरा किरदार दर्शकों को विक्रांत और दीपिका के अतीत में ले जाता है। वर्तमान एपिसोड में जो चल रहा है, उस स्थिति में अदिति को पेश करने का यह सही समय है। वो एक प्यारी, विनम्र और खुशमिजाज महिला है, जिसे उसके पति ने बंद कर रखा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी परफॉर्मेंस का मजा लेंगे और मुझे उसी तरह प्यार देंगे जिस तरह वो 'धड़कन ज़िंदगी की' के बाकी कलाकारों को दे रहे हैं।'

publive-image

इसशोकेबाकीकलाकारोंकेबारेमेंबातकरतेहुएबेनाफ़नेकहा, 'ऐसा नहीं लगा कि मैं शो में एक नई एंट्री हूं। पूरी टीम ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और मुझे सहज महसूस कराया। जब से हम सभी मिले हैं, हम काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं मैं खास तौर पर अपनी गर्ल गैंग को पसंद करती हूं जिसमें अदिति, अल्मा और मैं हूं; हम सेट पर बड़े मशहूर हैं।”

'धड़कन ज़िंदगी की' की वर्तमान कहानी में हमने देखा कि डॉ.दीपिका अपने अतीत से संघर्ष कर रही है, जिसमें वो अपने मंगेतर डॉ. विक्रांत सक्सेना की सनक झेल रही थीं। दूसरी ओर डॉ.विक्रांत सक्सेना की पत्नी अदिति सक्सेना की एंट्री ने डॉ. दीपिका के जिंदगी में और हलचल मचा दी है।

देखिए 'धड़कनज़िंदगीकी', हरसोमवारसेशुक्रवाररात 10 बजेसिर्फसोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजनपर!

Advertisment
Latest Stories