दर्शकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में रणबीर-आलिया के रोमांटिक सोंग्स भी देखने को मिलेगें: प्रीतम चक्रवर्ती

New Update

-लिपिका वर्मा

म्यूजिक की दुनिया में प्रीतम दा एक जानी-मानी हस्ती है। संगीतकार, वाधा यंत्र, गिटार वादक, गायक साथ ही प्रीतम दा ने क्लासिकल भारतीय संगीत के साथ वेस्टर्न संगीत का मिश्रण कर बेहद बेहतरीन म्यूजिक को जन्म दिया है। धूम और कई सारी फिल्मों में कंपोज कर म्यूजिक के बादशाह भी जाने जाते है प्रीतम दा, हाल ही में -83‘ फिल्म में बेहद संजीदा म्यूजिक दे कर उन्होंने और ऊंचाई पा ली है। आगे भी 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर स्टार्रर आलिया भट्ट फिल्म कुछ वर्षों में चर्चा में बनी रही और हाल इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में भी प्रीतम दा के संगीत का मैजिक दिखने को मिलेगा। सलमान खान के साथ भी फिल्म की बातचीत चल रही है और कोविड के चलते उन्होंने कई सारी फिल्में भी साइन कर ली है।

publive-image

फिल्म 83 क्रिटिकली सरहाई गयी फिल्म है किन्तु यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में असमर्थ रही। क्या कारण?

दरअसल में फिल्म बेहद अच्छी है और सही मायने में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल नहीं कर रही है। जिस तरह से इस फिल्म की सफलता की आशा की गई थी वैसा नहीं हो पाया। बस इस सब के कारण ,पान्डेमिक की वजह से ही हुआ है। इस वायरस की वजह से 50 प्रतिशत लोग ही सिनेमा हाल में प्रवेश कर सकते है एक तो वही कारण है और दूसरा लोग कुछ बीमारी को लेकर भी थिएटर नहीं आ रहे है।

publive-image

क्रिकेट फिल्म 83 के लिए किस तरह आप ने म्यूजिक बनाया था?

सारे देशवासी 83 के क्रिकेट मैच से जुड़े हुए है। मुझे आज भी याद है, किस तरह मैं रेडियो पर कमेंटरी सुना करता था। मुझे जब डायरेक्टर कबीर खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी, मैं दिल्ली से मुंबई सफर कर रहा था। और फ्लाइट में मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो मेरे आंसू रूक ही नहीं रहे थे।  स्क्रिप्ट बहुत ही इमोशनल है। मैं हमेशा से ही कपिल देव के फैन रहा हूँ। हालाकि में क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखता हूँ। जब आप स्क्रिप्ट पढ़ते है तो आपको एक बेसिक आईडिया मिल जाता है। मैंने लगभग 7 या 8 बार स्क्रिप्ट पढ़ी होगी और मुझे लगा इस स्क्रिप्ट में गाने का और म्यूजिक का कोई स्कोप ही नहीं है। उन्हें इमोशनल थीम चाहिए थी और बैकग्राउंड स्कोर में हमिंग थीम भी  रखा है हमने। जीतेगा- जीतेगा उसके आगे का सीन के बाद ही म्यूजिक बनाया। और एक बच्चा फ्लैग लेकर आता है उसे देखने के बाद हमने ‘‘लहराते -लहराते‘‘ बनाया।

publive-image

आपकी क्रिकेट को लेकर 83 के साथ कौन सी यादें जुड़ी है?

उस वक्त मुझे जबरदस्त टाइफाइड हुआ था। तो मैं घर पर ही था। हमारी गली में केवल एक ही घर में टी वी हुवा करता और हम सभी वही जमा हो कर क्रिकेट का लुफ्त उठाते थे। मैं रेडियो पर मैच सुनता था। और जब मैं यह स्किप्ट पढ़ रहा था और म्यूजिक बना रहा था उस वक्त का हर शब्द मेरे कान में जैसे गूंज रहा था। मै बेहद इमोशनल फील कर रह था।

publive-image

आपकी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताएं?

जी हाँ लॉकडाउन के दौरन मुझे इतनी सारी फिल्मों के ऑफर्स मिले की मैंने सभी को हामी भर दी। सो अब ढेर सारी फिल्में तो है ही लेकिन उन सब के बारे में अभी मै  बात नहीं कर पाउँगा। केवल ब्रह्मास्त्र के बारे मं थोड़ा बहुत बोल सकता हूँ।

कुछ सोच कर आगे बोले, “ब्रह्मास्त्र एक बहुत ही बड़े स्केल की फिल्म है। इस फिल्म में जैसा की कंटेंट है सो गाने बहुत ही कम है। किन्तु बैकग्रॉउंड स्कोर करने में बहुत मजा आया। इस फिल्म  बहुत  ही स्पेशल है। इस में हिन्दुत्व से जुड़ा बहुत ही अनूठापन देखने को मिलेगा। हिंदुत्व एवं उसकी संभ्यता के बारे में जानकारी  भी मिलेगी दर्शको को। इस फिल्म का बैकग्रॉउंड म्यूजिक मै शुरू कर चुका हूँ।”

publive-image

इस फिल्म में दर्शकों को रणबीर कपूर एवं आलिया भट्ट में कोई रोमांटिक सांग करते देखने मिलेगा?

जी हाँ एक लाइट रोमांटिक गाना रणबीर एवं आलिया के बीच आप को देखने को जरूर मिलेगा ?यह गाना भी शूट करना बाकी है।  इस फिल्म में म्यूजिक फ्लेवर बहुत अलग सुनने मिलेगा। ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा। बस यही कि हिंदुत्व एवं उसके कल्चर की झलक जरूर सुनने को मिलेगी आपको।

सलमान खान के प्रोडक्शन तले कुछ कर रहे है क्या आप आगे?

जी अभी काम चल रहा है। एक बारी उनकी ओर से एलाउंसमेंट हो जाये उसके बाद ही मैं इस बारे में बात कर पाउँगा।

Latest Stories