Advertisment

अभिनेता साकिब सलीम: जहाँ रोमांटिक हीरो,एक्शन हीरो है वैसे ही मुझे भी क्रिकेट हीरो बन क्रिकेट पर फिल्म करनी है

New Update

-लिपिका वर्मा 

अभिनेता साकिब सलीम ने ,'मुझ से फ्रेंडशिप करोगे ' से फिल्मी दुनिया में  पदार्पण किया था। आज वो एक जाने माने कलाकार है। अपनी मेहनत  के बल बुते  और टैलेंट की वजह से वह आज अपना क मुकाम।  अनपोसड  नया सफर'अमेज़न प्राइम वीडियो पर जल्द ही आने वाला है। साकिब फिल्म,'ककोड़ा' में नजर आने वाले है। और अपूर्व लाखिया के क्रैकडाउन सीजन २  दिखाई देंगे

बहुत जल्द 'अनपोसड  नया सफर' अपने  हामी क्यों भरी और आपका किरदार क्या है ?

जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी  मुझे सच में कहानी बहुत अच्छी लगी।अतः मैंने इस कहानी से जुड़ने की इच्छा प्रकट की। बस यही आशा है यह फिल्म सबको पसंद आयें ज़मीन से जुड़ी गांव की कहानी है। मुझे खशी है मुझे ऐसे किरदार के लिए निर्देशक रुचिर  ने  मुझे चुना। मैं खुद चॉकलेट बॉय का किरदार करते थक गया हूँ। रुचिर  को मुझ में इस किरदार को निभाने की क्षमता दिखाई दी और बेहद अच्छा अनुभव भी रहा हमें  किरदार को करते हुवे।

publive-image

अपने किरदार के बारे और कुछ बोलते हुवे साक़िब ने कहा, मैं यू पी बिहार का एक लड़का चन्दन  प्ले कर रहा हूँ I वह छोटा-मोटा चालसाज है। उसकी पत्नी लगभग साढे आठ महीने गर्भवती है।वह चाहता है यह उसका  आखिरी जालसाज़ी से जुड़ा काम होगा इसके बाद वह कभी भी ऐसा काम नहीं करेंगे। पर वह अन्य दो और व्यक्तियों के साथ फंस जाता है।  साथ वह खुश है या किसी  मुसीबत से जूझता है यही  सब कहानी का अंश भी है। यहां हमें खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं मिलता  है। यह १४ दिन का सफर है जो हमने ४ दिन में शूट कर लिया। इसके बाद हमारे जीवन में क्या बदलाव आता है और हम किस तरह के लोग बन जाते ही यह भी कहानी का बेहद महत्वपूर्ण पार्ट है।

साकिब के आगे  फिल्मों/शोज क्या है? कुछ शेयर कीजिए ?

मेरी एक फिल्म जिसका टाइटिल ,ककूड़ा ' है.यह फिल्म में  सोनाक्षी सिन्हा है। इसकी कहानी हॉरर कॉमेडी जॉनर की है।  वह शायद इस साल के मध्य में आने वाली।  यह नहीं मालूम कि थिएटर में रिलीज़  होगी या किस प्लेटफार्म पर। यह तो आपको निर्माता ही बता पायेंगे। और ,अपूर्वा लाखिया की 'ब्रेकडाउन सीजन २ भी कर रह हूँ.बस काम चल ही।  उसके बाद 'अन पोसड' है। क्रैकडाउन सीजन २ वैसे तो शूटिंग पूर्ण हो चुकी है बस कुछ २०/२५ दिन की शूटिंग ही बची हुई है।

अपूर्व लाखिया के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?जी उनके साथ काम करने का मजा बहुत अच्छा रहा। हम दोनों क समीकरण कुछ अलग ही है क्यूंकि हम दोनों अक्सर एक साथ क्रिकेट भी खेलते है।

publive-image

आपका रुझान क्रिकेट के प्रति  बहुत है क्या कहना चाहेंगे इस बारे में?

जी हाँ मैंने स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेली है। और अभी भी आप से बात करते हुवे विराट कोहली के खेल का बैटिंग  वो किस तरह करते है उसको निहार रहा हूँ। यह कहना ज्यादा -जहाँ रोमांटिक हीरो,एक्शन हीरो है वैसे मुझे भी क्रिकेट हीरो बन क्रिकेट पर ही फिल्म करना है।

आपकी और हुमा कुरैशी <बहन> दोनों ने एक हॉरर फिल्म में एक साथ काम किया उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन  नहीं किया.

publive-image

अब दोनों  बहन-भाई एक साथ  फिल्म में कब नजर आएंगे?

हाँ वो फिल्म तो हर्रोर ही हो गयी। हैंस कर  बोले। देखिये हर  बहुत अच्छा दौर होता है। इस समय  हम बेहद अच्छे दौर से गुजर रही है। हम दोनों एक साथ यू ही किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहते,हाँ जैसे ही बेहतरीन स्क्रिप्ट और कहानी मिलेगी तो हम दोनों एक साथ काम जरूर करेंगे।

फिलहाल आप कहाँ रह रहे है?

देखिये हमारी बिल्डिंग में  कुछ लोगों को कोविड  हो गया। और मेरी माता जी भी भी हाल-फिलहाल कोविड  हुवा था  से, अभी बहुत ठीक है। मुझे यहाँ से शूटिंग पर जाना होगा, इस  लिए मैं कुछ समय के लिए  एक होटल में रह रहा हूँ। हुमा भोपाल में शूटिंग में व्यस्त है।बाकि सब परिवार कुशल मंगल। है सही मायने में हमें इस वायरस को झेलते हुए ही जीना होगा। बस मास्क लगाये और इस बीमारी से बचने  के सारे एहतियात बर्तन जरूरी है। अब हमें इसके साथ ही जीना है। इस से दूर नहीं भागना  होगा। परसारे  नियमों का पालन कर इस बीमारी  के जीना होगा

publive-image

Advertisment
Latest Stories