Advertisment

शुभा खोटे: मैं आज की पीढ़ी के साथ काम करना बेहद एन्जॉय करती हूँ

New Update

-लिपिका वर्मा

शुभाखोटेजो ८५ वर्ष की उम्र में भी एक्टिंग का पैशन रखती ही। उन्होंनेअपनाफ़िल्मी सफर फिल्म,'सीमा' से शुरू किया था। किन्तु बलकएंड वाइट के ज़माने से लेकर ओ टी टी और फिल्मों में कही कही दादी के रोल में नजर आ रहीहै। 'स्पाई बहु'कलर्स केसीरियल में वो चीड़ चीड़ी दादी का किरदार निभा रही है, लेकिन उसमें भी कमेडी का तड़का लगा कर दर्शको का मन लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीहै। कलर्स पर स्पाई बहु १४ मार्च से शुरू हो गयाहै। अबदेखना होगा की,'स्पाई बहु'कितनालोगोको लुभान्वित करपाती है? यह सीरियल ने शुरुआत तो अच्छी की ही सो दर्शकों ने इसे पसंद भी किया है।

publive-image

आप काफी दिनों बाद वापसी कर रही हो, 'क्या कहना चाहेंगी?

मराठी फिल्म किया था यह दंगल मंगलम के बाद  इस टेलीविजन सीरियल में काम करने की सोची मैंने

आपको क्या बदलाव दिखाई दे रहा है आपके समय से लेकर अब तक?

मैं लगभग ६६ वर्षों से इंडस्ट्री में काम कर रही  हूँ। काफी फर्क देखने को मिल रहा है मुझे तो अब।ब्लैक एंड वाइट से कलर आया। कैमरा भी बदल गए है। पहले हम लोग डबिंग नहीं करते थे।फिर कुछ वर्षों बाद डबिंग शुरू हो गया था.अब वापस सिंक सांग शुरू कर  दिया है। वही वापस आ गए है। साउंड में भी फर्क आया है। टेक्नीकली भी हम लोग एडवांस हो गए है।

publive-image

आपने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरूकिया शुरूकिया था क्या?

नहीं मैंने  फिल्म,'सीमा' से काम शुरू किया था उसमें मै चाइल्ड  नहीं थी <हंस कर बोली> मेरा रोले बहुत छोटा सा था किन्तु  रील  हुआ था।

कोई यादें शेयर करना चाहेगी ?

अरे! हाँ मेरी पहली फिल्म के दौरान मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मेरा चेहरा छिल गया था बस मुझे लगा अब काम नहीं कर पाऊँगी।

आपने ने निर्देशनभी किया है ?

मैंने चिमुकला पौने नामक फिल्म डिरेक्टरी की है।  निर्देशन करने की इच्छा है किन्तु आज सीन अच्छा नहीं है। यह कॉरपोरेट स्टाइल हो गया है। इतना झंझट करने की मेरी उम्र नहीं है अभी।

publive-image

आप अपने समय की साइकिलिंग चैंपियन भी रहीहै?

जी मै स्विमिंग भी करती थी उस वक़्त।

भावना बलसावर <बिटिया> और आप दोनों साथ में है क्या कहना चाहेंगी आप?

मै भावना के लिए खुश हूँ। दरअसल, में हम लोग अपने काम को लेकर बहुत ही पैशनेट है। इसी लिए तो में ८५ की उम्र में भी काम कर रही  हूँ।

आप कितने समय तक शूटिंग करती है?

सुबह से लेकर ६ बजे तक ही काम करती हूँ।  ख़ुशक़िसमिति से यह सबहि लोग समझदार है और मेरी उम्र को भी समझते है। देखा ना अभी भी जब मेंसटागे पर खड़ी थी यह सभी मेरे लिए कुरसी ले आए।

publive-image

आप नवयुवा पीढ़ीके साथ काम करना कितना एन्जॉयकरती है ?

मै आज की पीढ़ी के साथ काम करना बेहद एन्जॉय करती हूँ। आज के बच्चे बहुत अच्छे है और  बहुत जल्दी सीख भी लेते है। न्यू  कॉमर्स बहुत इंटेलिजेंट है. वो सब जल्दी से पिक उप भी करते है। और कुछ तो एक्टिंग इंस्टीटूशन से सीख कर भी आये है।

आज के निर्देशक के बारे में क्या सोचती है, आप ?

सभी अच्छे है। कुछ निर्देशक बहुत अच्छे है खासकर मराठी सीरियल  के निर्देशक अच्छे है। में  ने ज्यादा मराठी सीरियल्स  ही किये है. कुछ ज्यादा हिंदी सीरियल्स  नहीं किये  है। उससे पहले जब्बान संभाल के किया था।

publive-image

आपकी पूरी फैमिलीकॉमेडी में बहुत अच्छा परफॉर्म करलेती है ?

मै ने कॉमेडी से ही अपनी शुरुआत करनी चाही थी। पहले से तय किया था कि हीरोइन के चक्र  में मुझे कतई नहीं पड़ना है। उस समय कोई भी कॉमेडियन नहीं हुवा करते थे।

अभी उस तरह के कॉमेडियन नहीं रहे गएइस में कच कॉमेडी कर रही है क्या आप?

जी हाँ आज उस तरह के कॉमेडियन एक्टर नहीं रह गए है। इस में भले ही मै चीड़ चिढ़ी दादी का किरदार प्ले कर रहे हूँ पर कमेडी भी लेकर आउंगी इस में जो सभी को पसंद भी आएगा।

publive-image

कॉमेडी तिम्मिंग लाना बेहद कठिनहै?

हंस कर बोली जी हाँ!  हम सभी तीनो ख़ास कर  बीजू भी कॉमेडी बहुत  अच्छा कर पाता था.वो  थोड़ी जल्दी चला गया। समय ही नहीं मिला उसका इलाज करने हेतु. बस माह  में ही परलोक सिधार गया। एक सप्ताह पहले कमजोर हो गया था बस जो उसने बिस्तर पकड़ा उसके बाद चला ही गया।

Advertisment
Latest Stories