संजय और बिनैफर कोहली के सीरियल ‘Bhabiji Ghar Par Hai’ के सात साल हुए पूरे

New Update

एण्डटीवी का कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ पिछले सात सालों से अपने मजेदार किरदारों और गुदागुदाने वाली कहानी के लिए भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर शोज़ में से एक रहा है। चूंकि, 2 मार्च को इस शो के सात साल पूरे होने वाले हैं तो सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस उपलब्धि का जशन मनाया।

publive-image

इस शानदार उपलब्धिके बारे में, शो के प्रोड्यूसर, एडिट प्प् प्रोडक्शंस के संजय कोहली ने कहा, “भाबीजी घर पर हैं‘ के सात बेमिसाल साल पूरे हो चुके हैं! हमें इस बात पर बेहद गर्व है और इस शो के सात सफल सालों का जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। पिछले सात सालों से यह शो दर्शकों के साथ टेलीविजन के सबसे मशाहूर शोज़ में से एक बना हुआ है। मेरे दिल में इस शो की एक खास जगह है। इस शो ने साल-दर-साल कई सारे अवाॅड्र्स और सम्मान जीते हैं। इसके किरदार लगातार दर्शाकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हमारी क्रिएटिव टीम, एण्डटीवी टीम, हमारे एक्टर्स और सारे स्टाफ और हमारे दर्शकों की कड़ी मेहनत और सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं हो पाता। सबको बधाई।”

publive-image

आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, “हम सबके लिये यह बहुत बड़ा मौका है। सबको बधाई- हमारे प्रोड्यूसर्स, संजय जी और बिनेफर जी तथा मेरे सभी साथी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्यों को। शुरूआत से ही मैं इस शो का हिस्सा रहा हूं और सात सालों का यह सफर मेरे लिये कमाल का अनुभव रहा है। बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। इस शो और इसके किरदारों की लोकप्रियता और दर्शाकों का मनोरंजन, हमारी मेहनत का सबूत है। मैं पिछले तीन दशकों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मुझे इस बात से बेहद खुशी होती है कि इस शो ने मुझे 300 से भी ज्यादा किरदार निभाने के मौके दिये, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में मुझे पहचान मिली। मैं दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे और इस शो को दिया है।”

publive-image

शुभांगी अत्रे,ऊर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, “हमारे शो को लगातार प्यार और तारीफ देने के लिये हम उनके आभारी हैं। यह हमारे लिये बहुत मायने रखता है। भारतीय टेलीविजन पर यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला काॅमेडी शो है। हर किरदार अलग हटकर है और दर्शकों का फेवरेट बन गया है। मैं प्रोड्यूसर्स से लेकर सभी कलाकारों और एण्डटीवी के तकनीशियनों को सबको बधाई देना चाहती हूं, खासकर अपने दर्शकों को। जिन्होंने हमारा साथ दिया और ढेर सारा प्यार और दुलार दिया। यह वाकई बेहद खास मौका है। आज, जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी टीम की कड़ी मेहनत और उत्साह को देखती हूं, जो उन्होंने इतने सालों में लगाया है और मैं कह सकती हूं कि उसका फल मिला है। सात साल का सफर काफी लंबा रहा है और हमने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन अभी भी काफी कुछ करने को है। हम आगे आने वाले सालों में और भी मजेदार और मनोरंजन से भरपूर कहानियों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। ‘भाबीजी घर हैं‘ के लिये तालियां!”

publive-image

रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ मनमोहन तिवारी कहते हैं, “मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत महसूस करता हूं और बेहद शुक्रगुजार हूं। हमारी प्यारी टीम के बिना सात-साल का यह सफर संभव नहीं हो पाता। तिवारी के रूप में मेरा सफर कमाल का रहा है। इस किरदार ने मुझे घर-घर में पहचान दिलायी है। यह किरदार इतना पसंद किया गया कि कई बार लोग मुझे रोहिताश्व की जगह तिवारी जी कह देते हैं। और कई बार लोग मुझसे पूछते हैं, 'आपके कच्छे बनियान की दुकान कैसी चल रही है?' (हंसते हुए)। यह हमारे शो की सफलता दर्शाता है और किस तरह हम कई परिवारों के लिये एक परिवार बन गये हैं। मुझे ऐसा लगता है कि सिर्फ तिवारी ही नहीं, बल्कि इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनायी है। यह हमारे प्रोड्यूसर्स, राइटर, डायरेक्टर, एक्टर्स और तकनीशियन के बिना संभव नहीं हो पाता। जिन्होंने इस शो को इतना सफल और इतने लंबे समय तक चलने वाला शो बनाने के लिये मिलकर काम किया। इस खास मौके पर मैं उम्मीद करता हूं कि यह सालों-साल इसी तरह चलता रहे और हर किसी के लिये खुशियां बिखेरता रहे।”

publive-image

publive-image

publive-image

देखते रहिये, अपना पसंदीदा काॅमेडी शो, ‘भाबीजी घर पर हैं‘, रात 10ः30 बजे हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Latest Stories