विशाल जेठवा: मैं मर्दानी देखता हूँ तो एहसास होता है क्या मेरे अंदर ऐसे इमोशंस भी है By Mayapuri Desk 17 Jan 2022 in इंटरव्यूज Videos New Update Follow Us शेयर -लिपिका वर्मा विशाल जेठवा टेलीविजन और फिल्म में काफी काम कर चुके है। अब ह्यूमन 'से ओ टी टी डिस्नी + हॉट स्टार प्रीमियर हो चुका है। फिल्म,'मर्दानी २ में बतौर विलन डेब्यू कर साबित कर दिया कि एक विलन का लम्बा चौड़ा होना जरुरी नहीं है। बस टैलेंट होना जरूरी है। आप ने टेलीविजन पर अलग अलग शोज किये और फिर विलेन का किरदार भी निभा चुके आप अपना यह छोटा सा सफर कैसे देखते है? जी हाँ यह छोटा सा सफर लगता होगा। मुझे इस मुकाम पर पहुँचने के लिए लगभग ११ वर्ष लग गए। जब मैंने काम करना शुरू किया तब में केवल १६/१७ वर्ष का था। महाराणा प्रताप का किरदार किया और कुछ मैथोलॉजिकल शोज भी किये। फिल्म, 'मर्दानी २' से फिल्मों में पदार्पण किया पर यह कल ही की बात है। मैंने ज़ीरो से शुरुआत की और यह जरूर मेरा सफर कही तक तो पहुंचा ही है और इस बात से खुश भी हूँ, लोगों का सपोर्ट और प्यार ही मुझे यहाँ तक लेकर आया है। बस अच्छा फील कर रहा हूँ। आप आउटसाइडर है, क्या टैलेंट की वजह से ही आप यहाँ तक पहुंचे यह कह सकते है? जब मैं मर्दानी देखता हूँ तो एहसास होता है क्या मेरे अंदर ऐसे इमोशंस भी है। जैसे ही निर्देशक एक्शन बोलते है मै तुरंत करैक्टर में चला जाता हूँ। परफॉरमेंस करने के बाद जब उसे देखता हूँ तो यही महसूस होता है में इतना सही पर्फ़ोम कैसे क्र पाता हूँ। फिर एहि महसूस होता है कि ईश्वर ने मुझे इस प्रोफेशन के लिया ही चुना है।मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया मेरे गुरु सोहैब खान ने भी मुझे एक्टिंग बेहतरीन तरीके से सिख लाई है।मैं उनका भी शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मेरी आलोचना की है। उनकी वजह से मैंने अपने आप में सुधार लाने की कोशिश की है। ह्यूमन शो में -मांगू का किरदार आपको किस तरीके से मिला? विपूल <शाह> सर एवं मुकेश छब्बरा टीम ने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने का बुलावा भेजा किन्तु मैं थोड़ा अन इच्छुक सा था। क्यूंकि यह ओ टी टी प्लेटफार्म का शो है। मुझे ओ टी टी पलटफोर्म के ग्रोथ पर ज्यादा ज्ञान नहीं था। पर जैसे ही स्क्रिप्ट में अन्य किरदार पढ़े और अपना किरदार पढ़ा तो मैने तुरंत हांमी भर दी। अपने किरदार के बारे में जोड़े हुवे बोले,'ह्यूमन' लोअर मिडिल क्लास को दर्शाती हुई एक कहानी है। मांगू भोपाल से एक रूरल एरिया से बिलोंग करता है। अन्य युवा पीढ़ी की तरह जल्दी पैसे कमाने की फिराक में रहता है। पर हाँ, अपने परिवार की जरूरतें भी पूरी करने की इच्छा रखता है। आज का युवा भी जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में रहता, उनको क्या सलाह देना चाहेंगे आप? बस उन्हें यही कहना चाहूँगा कि ऐसा न करे सोच समझ कर काम करे और सही काम करे। और एक और चीज़ पके माध्यम से कहना चाहूंगा फेम पाने के लिए भी लोग ढेरो पैसे फेकते है। सभी ख़ुशी वाले मोमेंट्स सोशल मीडिया पर अप लोड करते है। कोई अपनी कमी प्रमोट नहीं करता है। विएवेर्स को यह सब सच लगता है। बस सही मायने में जिंदिगी में बहुत उतार जड़ाव आते है। अपने डौनफॉल से हमें चाहिए। गलत काम न करे बस जो भी है उसके लिए हार्ड वर्क करे. धैर्य रखो सफलता आपको जरूर मिलेगी। #Vishal Jethwa #Vishal Jethwa interview #Vishal Jethwa news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article