सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’ के साथ जुड़कर कैसा लग रहा है?
सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’ का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस शो की कहानी का जो कॉन्सेप्ट है, वह मुझे बेहद दिलचस्प लगता है। ऐसे बहुत कम शो ही होते हैं, जो देशभक्ति पर बनते हैं और इस शो में देश के लिये अपनी जान हंसते-हंसते कुर्बान कर देने वाले युवाओं की दास्तां दिखाई गई है। इस शो में एक साफ-सुथरा संदेश भी है और यह सोनी सब की एक सबसे अच्छी खासियत भी है। ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’ में परम शेरगिल का किरदार निभाने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इस शो के कलाकार एवं तकनीशियन युवा और ऊर्जावान हैं। इस शो में परम की एंट्री के साथ काफी बदलाव आयेगा, जिसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिये।
कृपया हमें अपने किरदार के बारे में कुछ बतायें। शो में आपकी एंट्री के साथ दर्शकों को क्या देखने को मिल सकता है?
परम की एंट्री से ढेर सारे मोड़ आने वाले हैं। यह किरदार शो में काफी रोमांच और उम्मीद लेकर आयेगा। इसके साथ ही कहानी में भी ढेरों बदलाव आने वाले हैं और ये दर्शकों को चौंकायेंगे। परम ढेर सारी भावनायें और अनापेक्षित पल भी लेकर आया है और दरअसल यही वह चीज है, जिसने मुझे शो का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया। आगे की कहानी के बारे में मैं बहुत कुछ तो नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है।
सोशल मीडिया पर मुझे प्रशंसकों का ढेर सारा रिस्पांस, प्यार और लगाव मिल रहा है और वह भी इस किरदार का खुलासा होने से पहले ही। बतौर कलाकार, मुझे लगता है कि इस शो के दर्शका अनूठे और नौजवान है और मैं उनका उत्साह देखने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये उत्साहित हूं।
परम शेरगिल का किरदार कहानी में बहुत महत्वपूर्ण है। वह एक ऐसा शख्स है, जो हमेशा से करण की प्रेरणा रहा है और अब परम को अपने नैतिक कर्तव्यों और लालच में से एक को चुनना है। इस शो की कहानी परम के अपने आघात से संघर्ष करने और एकेडमी में वापस लौटने के इर्द-गिर्द घूम रही है और यह दिखाया जा रहा है कि वह अपने सिद्धांतों पर टिका रह पायेगा या नहीं।
इस शो के कलाकारों और तकनीशियनों के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा था?
इस शो के कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ काम करने का अनुभव बेहद कमाल का रहा है। इसके ज्यादातर कलाकार एवं तकनीशियन नौजवान और गर्मजोशी से भरपूर हैं। उन्होंने मुझे पहले दिन से ही यह अहसास कराया जैसे कि मैं अपने घर पर ही हूं। वे आपस में एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और शूटिंग के दौरान उनका एक अनूठा रिश्ता देखने को मिलता है, जो हर किसी को सकारात्मक, ऊर्जावान और मस्ती से भरपूर बनाये रखता है। उन्होंने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया।
आप लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं, सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा लौटकर कैसा लग रहा है?
मैंने कोई लंबा ब्रेक नहीं लिया था। मेरा पिछला शो नवंबर में ही खत्म हुआ है। इसलिये मैंने कोई बहुत लंबा ब्रेक नहीं लिया, बल्कि इतना समय दोबरा एनर्जी लाने और परिवार को थोड़ा समय देने के लिये भी जरूरी था, ताकि मैं कुछ घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा कर पाऊं। एक डेली स्क्रीन ऐक्टर के रूप में मैंने इस खाली वक्त का पूरा इस्तेमाल किया। मैं बहुत खुश हूं कि ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’ में परम शेरगिल के किरदार के साथ परदे पर वापसी कर रहा हूं।
अपने प्रशंसकों/दर्शकों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?
दर्शकों को ढेर सारे मोड़ देखने को मिलेंगे। यह किरदार शो में ढेर सारा रोमांच और उम्मीद लेकर आया है और आगे काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया। कृपया मुझे अपनी दुआओं में याद रखें और सोनी सब पर देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’।
देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’, सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!