अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी 'मुबारकां' के ट्रेलर आखिरकार कल रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को अनिल कपूर ने ट्विटर पर शेयर किया साथ ही लिखा कि, ‘वेलकम जी वेलकम. आपको एक एडवेंचर पर ले जाने के लिए सिंह यहां आ गए हैं. इस राइड का मजा लीजिये.’
रिलीज हुए इस ट्रेलर में फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल निभा रहे हैं. जुड़वां भाईयों का रोल प्ले कर रहे अर्जुन के एक कैरेक्टर का नाम करण तो दूसरे का चरण है. इनमें एक सीधा तो दूसरा शातिर और शरारती लग रहा है।/mayapuri/media/post_attachments/d1205b670dc808d9cd446e93ff56e0ac2bc23d23b7504c4d19b60c60edeeb682.jpg)
ट्रेलर में करण और चरण एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। वही अनिल कपूर का किरदार में कॉमेडी और एंटरटेनिंग लग रहा है. फिल्म में अनिल अर्जुन के चाचा का रोल निभा रहे है। /mayapuri/media/post_attachments/572cd75d31d666533c701d1e6b657d10e6ffbecb54e10a2f5bed8f74d2c03eee.jpg)
बता दें की अर्जुन और अनिल पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं वो भी चाचा-भतीजे के रोल में। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)