Advertisment

ईद के मौके पर अर्जुन रामपाल ने रिलीज़ किया अपनी फिल्म ‘डैडी’ का पहला गाना ‘ईद मुबारक’

New Update

ईद का त्यौहार उत्सव का एक अवसर है। इफ्तार पार्टियों और स्वादिष्ट भोजन के अलावा  ईद को मधुर क्वाल्ली के साथ भी मनाया जाता है। पूर्व में कई बॉलीवुड फिल्मों में ईद के उत्सव पर गाने बने है ऐसे ही अर्जुन रामपाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डैडी’ के पास भी एक विशेष ईद का गीत है जो आपके दिलों को जीत लेगा. जी हाँ अर्जुन रामपाल ने ईद के मौके पर अपने फिल्म 'डैडी' का नया गाना ‘ईद मुबारक’ रिलीज़ किया है। जिसे कंपोज़ किया बॉलीवुड की फेमस डुओ जोड़ी साजिद वाजिद ने

ईद मुबारक के बारे में बात करते हुए साजिद कहते हैं, 'हमने 70 के दशक में संगीतकारों का चयन किया था, लेकिन दुर्भाग्य से आजकल संगीत उद्योग के डिजिटलीकरण के कारण उनके पास कोई काम नहीं है। इस गाने को शाबब साबरी और तनवीर हुसैन ने गाया है। इस गाने में अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश नजर आ रही हैं।

Advertisment
Latest Stories