बहुत दिन हुए जब कोई फनी सॉन्ग बॉलीवुड में सुनने को मिला हो और अगर आप भी अटपटे सॉन्ग और फनी सॉन्ग्स को तवज्जो देते हैं हैं तो रणबीर और कैटरीना की अपकमिंग फिल्म 'जग्गा जासूस' का ये गाना आपके लिए ही है जी हाँ 'जग्गा जासूस' फिल्म का एक और सॉन्ग 'गलती से मिस्टेक' सॉन्ग शुक्रवार यानि 9 जून को हो गया है और रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर छा भी गया है। जो की ट्विटर पर काफी देर से टॉप ट्रेंड में शामिल है। इस गाने में रणबीर कैटरीना को देख कर बाद में यही हिदायत देते दिखते हैं की 'यही उम्र है कर ले गलती से मिस्टेक' जो काफी फनी तरीके से प्रेजेंट किया गया है।
'गलती से मिस्टेक' गाने में कैटरीना गाने के शुरू में ही नजर आती हैं इसके बाद रणबीर की ही कहानी चलती है रणबीर कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में दिखाए गए हैं। और हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ अजीबो गरीब तरीके से नाचते नजर आ रहे हैं। इससे पहले गाना 'उल्लू का पट्ठा' रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया 'जग्गा जासूस' के इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है और गायक अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने आवाज दी है। गाने के बोल सुनें या फिर इसमें नाचते हुए रणबीर कपूर को देखें, आपको हंसी जरूर आएगी। रणबीर कपूर काफी अनोखे अंदाज में फनी डांस करते हुए नजर आ रहे है। तो आप भी देखिये
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)