Advertisment

रिलीज़ हुआ 'इन्दु सरकार' का रेट्रो सॉन्ग..फिर देखें बप्पी दा का रॉकस्टार रूप  

New Update

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदू सरकार' इन दिनों काफी कंट्रोवर्सी और क्रिटिसिज़म झेल रही है और इसी क्रिटिसिज़म के बीच इस फिल्म का नया गाना 'दिल्ली की रात' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में डिस्को किंग बप्पी लहरी ने अपनी आवाज का तड़का लगया है और साक्षात सॉन्ग को स्टेज पर गाते हुए भी दिख रहे हैं। इस गाने को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।publive-image

Advertisment

गाने की बात करें तो ये गाना आपको 70-80 के दशक और मिथुन के सिग्नेचर स्टेप की याद दिला देगा। जब डिस्को गाने खूब हिट हुआ करते थे। गाने के बीच बीच में नील नितिन मोक्ष की दमदार एक्टिंग और भड़काऊ डायलॉग्स इस सॉन्ग को और भी इंट्रेस्टिंग बना देते हैं। वहीँ हम आपको बता दें की 'इंदू सरकार' में कीर्ति कुल्हारी और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं। कीर्ति आखिरी बार फिल्म पिंक में नजर आई थीं और इस फिल्म में उनके रोल की काफी तारीफ की गई थी। संजय गांधी के रोल में नील भी काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। अनुपम खेर की भी फिल्म में जोरदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। तो आप भी देखिये ये सॉन्ग

Advertisment
Latest Stories