बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को शाहरुख ने इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के दौरान किया। इसके अलावा शाहरुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी इस ट्रेलर को शेयर किया साथ ही अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए लिखा सेजल मैंने तो पहले से ही बताया था की मैं थोड़ा सा चीप हूं और कल कुछ और बताता हूं।
रिलीज हुए इस मिनी ट्रेलर में शाहरुख खान खुद को कैरेक्टरलेस और चीप बताते दिख रहे हैं। वीडियो में शाहरुख अनुष्का शर्मा से कहते हैं, 'मेरा कैरेक्टर खराब है मैडम.. लड़कियों के मामले में कैरेक्टर सही नहीं है मेरा.. मैं लड़कियों को गंदी नजर से देखता हूं..चीप हूं.' शाहरुख की बातों को सुन अनुष्का कहती हैं, 'मुझे डराने के लिए यह सब कह रहे हो। फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं। वही अनुष्का शर्मा बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में दिखाई देंगी। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सयानी गुप्ता और एवलिन शर्मा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगी। यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।