Advertisment

रिलीज़ हुआ रणबीर और कैटरीना का 'झूमरी तिलैया' सॉन्ग

New Update

'जग्गा जासूस' फिल्म के दोनो गीतों 'गलती से मिस्टेक' और 'दिल उल्लू का पट्ठा है' रिलीज होने के बाद अब तीसरा गाना 'झूमरी तिलैया' भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म के दोनों गानों को दर्शकों ने बहुत सपोर्ट किया और गानों को खूब पसंद भी किया गया। वहीं अब तीसरे गाने को भी प्रशंसको का खूब प्यार मिल रहा है। रणबीर और कैट के इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है।    अगर हम बात करें तीसरे गाने की तो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का तीसरा गाना ‘झूमरी तिलैया’ शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस गाने में दोनों प्यारा रिश्ता शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। अरिजीत सिंह और मोहन कनन ने खूबसूरत गीत ‘झूमरी तिलैया’ को अपनी आवाज दी है, संगीत प्रीतम ने दिया है और नीलेश मिश्रा ने इसे अपने शब्दों में उतारा है। तो आप भी देखिये ये सॉन्ग

Advertisment

Advertisment
Latest Stories