14 जुलाई को रिलीज होने वाली रणबीर और कैटरीना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' में लगभग 21 गाने हैं। जिसके बाद इसे एक म्यूजिकल फिल्म कहना गलत नहीं होगा। इस फिल्म के तीन गाने 'उल्लू का पट्ठा', 'गलती से मिस्टेक' और 'झुमरी तलैया' रिलीज हो चुका है और अब इसी फिल्म का एक और सुपर इमोशनल सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग के बोल 'फिर वही' है। ये गाना एक पिता और बेटे के रिश्ते पर फिल्माया गया है। इसमें रणबीर कपूर अपने पिता के साथ बिताए इमोशनल पलों को याद करते हुए ये गाना गा रहे हैं। और इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं की ये गाना सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। वहीं इसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और प्रीतम ने फिल्म के गाने कंपोज किए हैं। तो आप भी सुनिए पिता के प्यार को दर्शाता ये सॉन्ग
'जग्गा जासूस' का नया सॉन्ग दिलवाएगा आपको अपने पिता के प्यार का अहसास देखें वीडियो
New Update
Latest Stories