बॉलीवुड में शॉर्ट फिल्मों का चलन बढ़ता ही चला जा रहा है क्योंकि कम समय में एक अच्छी मैसेज देने वाली फिल्म तैयार हो जाती है और अगर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार एक्टर काम करें तो फिर फिल्म में चार चांद लग जाते है। जी हां हम बात कर रहें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी, प्राची देसाई स्टारर शॉर्ट फिल्म 'कार्बन' जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
ट्रेलर में दिखाया है कि साल 2067 तक धरती पर ऑक्सीजन बहुत ही मुश्किलों में मिलेगा। जो ऑक्सीजन की कीमत नहीं समझेगा वो मरेगा।
साल 2067 तक धरती पर ऑक्जसीन एक प्रोडक्ट की तरह बिकेगा। यह बाकी प्रोडक्ट जैसे मंजन और शैम्पू की तरह बिकेगा। फिल्म में साल 2067 के समय की धरती एक अलग सी काली दुनिया के रूप में सामने आई है। जहां कार्बन फ्री में उपलब्द्ध है लेकिन ऑक्सीजन करोड़ों में मिलता है।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी, प्राची देसाई के अलावा यशपाल शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस इस फिल्म को मैत्री बाजपेयी ने डायरेकट किया हैं। यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।