Advertisment

हॉलीवुड फिल्म 'जुमान्जी' के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़

New Update

हॉलीवुड फिल्मों में 'जुमान्जी' मूवी शायद ही किसी ने न देखी हो और उसे न पसंद किया हो और अगर आप भी इस फिल्म के फैन हैं तो तैयार हो जाइये इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए जी हाँ 'जुमान्जी' फिल्म के दूसरा पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जो काफी एक्सिटमेंट से भरा है। जैसा की आप जानते ही होंगे पहली जुमान्जी 1996 में रिलीज हुई थी और अब इसका दूसरा पार्ट 20 दिंसबर को रिलीज होगा। यानि हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक 'जुमान्जी' का दूसरा पार्ट आने को तैयार है। हाल ही में इसका ट्रेलर आउट किया गया है। इसकी शुरुआत में ही लिखा आता है, 'गेम बदल गया है लेकिन कहानी जारी है।' जो की बिल्कुल सच है क्योंकि पहले पार्ट में आपने गेम को लकड़ी के एक बॉक्स में देखा था लेकिन इस बार ये गेम कंप्यूटर में आ गया है साथ ही इसके दूसरे पार्ट को 'जुमान्जी: वेल्कम टू द जंगल' नाम दिया गया है। टीजर में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, कैरन गिलन और जैक ब्लैक जैसे स्टार्स एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इसे मेकर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Advertisment

वहीँ अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो ये चार हाई स्कूल पास स्टूडेंट पर आधारित होगी जो एक नए वीडियो गेम की खोज करते हैं। इसके अनुसार आप जुमान्जी को खेलते नहीं बल्कि जीते हैं। गेम को जीतने के बाद वापस रीयल वर्ल्ड में आने के लिए उन्हें किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ये देखना काफी रोमांचित है। यानि फिल्म का ये ट्रेलर भरपूर एक्शन और रोमांच से भरा है।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=12&v=leE10vdvkho

Advertisment
Latest Stories