आज कल सोशल मीडिया इतना ट्रेंड में हैं कि इसपर आए दिन कोई न कोई वीडियो ट्रेंड में होता है लेकिन इस बार अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का हाल ही में रिलीज गाना 'लुक व्हाट यूमेड मी डु' तो आते ही छा गया है। जी हाँ असल में सॉन्ग टेलर के बदले अंदाज के कारण चारों तरफ चर्चा में है। इसकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आते ही इसने यूट्यूब के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
जी हाँ 'लुक व्हाट यू मेड मी डु ' गाने को 24 घंटे के अंदर 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। यानि इस गाने पर हर घंटे 30 लाख व्यूज आए हैं। ये रिकॉर्ड पहले Psy के गाने 'जेंटलमैन' के पास था। 'जेंटलमैन' को 24 घंटे के अंदर 3.6 करोड़ लोगों ने देखा था। इसके साथ सिर्फ चार दिनों में इस गाने को 108,362,594 व्यूज मिल चुके हैं जो लगातार बढ़़ते जा रहे हैं। तो आप भी देखिये ये सॉन्ग