हाल ही में डीसी कॉमिक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म 'जस्टिस लीग' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसे मात्र दो दिनों में यू ट्यूब पर 15 करोड़ 44 लाख लोग अब तक देख चुके हैं। जिससे आप लोगों की इस फिल्म के प्रति उत्साह को समझ सकते हैं। जो की डीसी कॉमिक सुपरहीरो के धमाकेदार एक्शन और सुपर्ब वीएफएक्स से भरा हुआ है। जस्टिस लीग, इस साल बेहतरीन सुपरहीरो फिल्मों में से एक है। फिल्म में बैटमैन, वंडर वुमन जैसे सुपरहीरोज का एक्शन एक साथ दिखेगा जो की इस फिल्म के विलेन स्टेपन वॉल्फ और उनकी सेना से भयावह खतरे का सामना करने के लिए मिलकर फेमस फ्लैश, एक्वामैन और साइबॉर्ग से मिलकर एक टीम बनाएंगे। 'जस्टिस लीग' को जैक स्नाइडर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में बेन एफ्लेक बैटमैन बन लोगों का दिल जीतते नजर आएंगे वहीं अभिनेत्री गैल गैडोट जो पहले से ही वन्डर वुमन के नाम से फेमस है एक बार फिर इस फिल्म में वन्डर वुमन में किरदार में दिखेंगी। तो आप भी देखिये ये ट्रेलर
रिलीज़ हुआ हॉलीवुड मूवी 'जस्टिस लीग' का ट्रेलर
New Update
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)