Advertisment

इंतज़ार ख़त्म रिलीज़ हुआ 'ट्यूबलाइट' में सलमान और जू जू का रोमांटिक सॉन्ग

New Update

आपको शायद याद होगा की हमने अभी कुछ दिन पहले ही आपको सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के एक रोमांटिक सॉन्ग का टीज़र दिखाया था। जो की 'ट्यूबलाइट' फिल्म में सलमान और जू जू की लव स्टोरी पर बेस्ड था। जिसके बाद सभी को इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार था। तो हम आपको बता दें की आपका इंतज़ार खत्म हो गया है और ये खूबसूरत गाना रिलीज़ हो चूका है। फिल्म के तीन गाने 'रेडियो', 'तिनका तिनका दिल मेरा' और 'नाच मेरी जान' पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिसके बाद 'अगर मैं' यूट्यूब पूरी तरह से छा चूका है और मात्र एक ही दिन में इसे 37 लाख से ज़्यादा लोग देख भी चुके हैं।

इस गाने में सलमान, सोहेल, जू जू और दिवंगत ओम पूरी भी हैं। ओम पुरी को देख आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। वहीं जू जू इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आतिफ असलम की आवाज में गाया ये गाना जल्द ही चार्टबस्टर्स पर नंबर एक पर पहुंच जाए तो हैरानी नहीं होगी। तो आप भी देखिये ये सॉन्ग

Advertisment
Latest Stories